पीएम मोदी के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष की विवादित पोस्ट देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंची भाजपा नेता प्रतिपक्ष पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंची भाजपा MP के हरदा नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट के विरोध में भाजपा नेताओं ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा ने रोचलानी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा ने बताया कि रोचलानी ने मंगलवार देर शाम अपनी फेसबुक आईडी पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक बाते लिखीं गई है। वर्मा ने कहा कि पीएम केवल भाजपा के नहीं बल्कि पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं। ऐसे संवेदनशील समय में जब पूरा देश उनके साथ खड़ा है इस तरह की पोस्ट करना कुंठित मानसिकता का परिचायक है। मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार की शाम जबलपुर पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार की शाम जबलपुर पहुंचे जहां उन्होंने अपोलो हॉस्पिटल में लगी महाकौशल की प्रथम आधुनिक पेट स्कैन का उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएम के साथ लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक और कई विधायक भी मौजूद रहे। सीएम ने कैंसर यूनिट लिनेक मशीन का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हॉस्पिटल परिसर में राधाकृष्ण की मूर्ति के प्रतिस्थापना कार्यक्रम में शामिल हुए और हॉस्पिटल का भ्रमण किया। इंदौर में 20 मई की कैबिनेट को लेकर तैयारियां इंदौर में सीएम डॉ.मोहन यादव की अध्यक्षता में 20 मई को राज्य मंत्रिमंडल की कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक प्रशासनिक दृष्टि से जितनी अहम है उतनी ही सांस्कृतिक और विकासात्मक दृष्टि से भी इंदौर के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि जिला प्रशासन ने बैठक को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। कैबिनेट बैठक के साथ-साथ प्रस्तावित विशेष कार्यक्रमों और शहर के प्रमुख स्थलों के दौरे की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है। कर्नल सोफिया पर विवादित बयान को लेकर मंत्री को फटकार मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए बयान पर भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व ने संज्ञान लिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मामले पर एमपी संगठन से रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद नाराज पार्टी आलाकमान ने शाह को आनन-फानन में प्रदेश मुख्यालय तलब कर लिया। प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने मंत्री शाह को मिलने बुलाया तो वे हवाई चप्पल में ही पार्टी कार्यालय पहुंच गए। यहां संगठन महामंत्री ने उनसे चर्चा की। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक शाह ने अपने बयान को लेकर हितानंद शर्मा से माफी मांगते हुए आगे से ऐसा नहीं करने का आश्वासन दिया है। अध्यक्ष पद के लिए 23 महासचिव के लिए 159 नामांकन मप्र युवा कांग्रेस के चुनाव के लिए नामांकन मंगलवार शाम को बंद हो गए। शाम को ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस की तरफ से संदेश आया कि अब वोटिंग होगी। फाइनल सूची में शाम पांच बजे तक अध्यक्ष के लिए 23 और महासचिव के लिए 159 लोगों ने नॉमिनेशन किए। मैनिट करेगा भोपाल का GIS सर्वे भोपाल में जलवायु परिवर्तन से सबसे अधिक प्रभावित गरीब और कमजोर तबकों की समस्याओं को समझने के लिए मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) ने एक खास रिसर्च प्रोजेक्ट शुरू किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत पहली बार जियोग्राफी इन्फॉर्मेशन सिस्टम (जीआईएस) एप के माध्यम से सर्वे किया जाएगा। जिसमें स्थानीय समुदाय की भागीदारी के साथ हीट वेव और बाढ़ जैसी जलवायु आपदाओं की संवेदनशीलता का आकलन किया जाएगा। राजधानी समेत 25 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट मध्यप्रदेश में मानसून की एंट्री 15 जून तक हो सकती है। इससे पहले प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। बुधवार को भोपाल समेत 25 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट है। इंदौर उज्जैन-नर्मदापुरम संभाग में भी मौसम बदला रहेगा जबकि जबलपुर-ग्वालियर में गर्मी रहेगी।