युद्ध कोई नहीं चाहता पर विकल्प नहीं बचा था: अजय देवगन बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने अपने बेटे युग देवगन के साथ कराटे किड: लेजेंड्स के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कहा कोई भी युद्ध नहीं चाहता लेकिन जब विकल्प नहीं बचता तब यही करना पड़ता है। मैं सेना और सरकार को सलाम करता हूँ। अजय ने कहा कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सेना और सरकार की कार्यवाही की सराहना की। कांस फिल्म फेस्टिवल में उर्वशी रौतेला की फजीहत कांस 2025 में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक बड़ी मुश्किल में फंस गईं। रिवॉल्विंग डोर में भारी ड्रेस के कारण 25 मिनट तक फंसी रहीं। होटल स्टाफ और टीम की मदद से उन्हें निकाला गया। उर्वशी कांस फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन ऑफ व्हाइट लॉन्ग ट्रेल ड्रेस पहनकर निकल रही थीं जब यह हादसा हुआ। इस दौरान उर्वशी काफी परेशान दिखीं। तुर्की के बहिष्कार की अपील: FWICE फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से तुर्की का बहिष्कार करने की अपील की है। संगठन का कहना है कि तुर्की पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है जिससे भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा प्रभावित हो सकती है। FWICE के चीफ एडवाइजर अशोक पंडित ने इस संबंध में एक लेटर जारी कर कहा है कि फिल्ममेकर्स को तुर्की में शूटिंग करने से पहले विचार करना चाहिए। टीनू आनंद के खिलाफ शिकायत दर्ज फिल्म अभिनेता टीनू आनंद के खिलाफ कुत्तों को हॉकी स्टिक से मारने की धमकी देने के आरोप में शिकायत दर्ज की गई है। टीनू आनंद ने कहा था कि आवारा कुत्तों से बचने के लिए हॉकी स्टिक रखें। सोशल मीडिया पर उनका यह बयान वायरल हो गया है जिससे लोग नाराज हैं। अभिनेता की बेटी की कलाई आवारा कुत्तों के हमले में घायल हो गई थी। कंगना रनोट पर पाकिस्तान प्रेम का आरोप अभिनेत्री कंगना रनोट ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की जिसमें बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर पाकिस्तानी सिंगर का गाना इस्तेमाल किया गया है। इस रील को लेकर कंगना को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। कुछ लोग इसे देशद्रोही बता रहे हैं जबकि कुछ ने सवाल उठाया है कि पहलगाम आतंकी हमले के कुछ दिन बाद इस रील को शेयर करने का क्या मतलब है?