भारतीय पर्यटकों में 250% तक बढ़ी कैंसिलेशन दर भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारतीय टूरिस्ट तुर्किये और अजरबैजान का बॉयकॉट कर रहे हैं। मेकमाइट्रिप के अनुसार पिछले एक हफ्ते में इन दोनों देशों के लिए कैंसिलेशन में 250% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बुकिंग्स में भी 60% की गिरावट आई है। तुर्किये के लिए कैंसिलेशन 22% और अजरबैजान के लिए 30% बढ़े हैं। दरअसल भारत के ऑपरेशन सिंदूर की तुर्किये और अजरबैजान ने खुलकर आलोचना की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर #BoycottTurkey और #BoycottAzerbaijan जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। पिछले साल भारतीय पर्यटकों ने तुर्किये और अजरबैजान की यात्रा पर ₹4000 करोड़ खर्च किए थे। लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए पर्यटन उद्योग को बड़ा झटका लग सकता है। 📉 शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 81150 पर बंद सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखा गया। सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 81150 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 अंक की गिरावट के साथ 24600 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में तेजी देखी गई। टाटा मोटर्स अडाणी पोर्ट्स और टाटा स्टील के शेयर 2% तक चढ़े। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक पावर ग्रिड और SBI के शेयरों में 1.3% की गिरावट आई। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो NSE के मेटल सेक्टर में 1.22% ऑटो में 0.76% और मीडिया में 0.97% की तेजी रही। जबकि IT फार्मा और बैंकिंग सेक्टर में गिरावट दर्ज की गई। थोक महंगाई 13 महीने के निचले स्तर पर: अप्रैल में 0.85% दर्ज की गई अप्रैल 2025 में थोक महंगाई दर घटकर 0.85% पर आ गई है। यह पिछले 13 महीनों का सबसे निचला स्तर है। मार्च में यह 2.05% थी। खाने-पीने के सामान और रोजमर्रा की जरूरत के सामानों की कीमतों में कमी के कारण महंगाई दर में यह गिरावट दर्ज की गई। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार फरवरी 2025 की महंगाई दर को संशोधित कर 2.45% कर दिया गया है। इससे पहले यह 2.38% थी। विशेषज्ञों का मानना है कि अगले कुछ महीनों में महंगाई दर में और कमी देखी जा सकती है। 🛩️ HAL का मुनाफा 8% घटा: रेवेन्यू में भी 7% की गिरावट फाइटर जेट तेजस और ध्रुव हेलिकॉप्टर बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के चौथी तिमाही के नतीजे कमजोर रहे। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 8% घटकर 3977 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 4309 करोड़ रुपए था। जनवरी-मार्च तिमाही में HAL का रेवेन्यू 13700 करोड़ रुपए रहा। यह पिछले साल की समान अवधि में 14769 करोड़ रुपए था। यानी रेवेन्यू में 7.23% की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि कंपनी के शेयरों ने पिछले एक साल में 17% का रिटर्न दिया है। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच डिफेंस शेयरों में उछाल GRSE के शेयर 16% चढ़े भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच डिफेंस सेक्टर के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। बुधवार 14 मई को गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (GRSE) के शेयर 16% तक चढ़े। इसी तरह कोचीन शिपयार्ड में 8% और मझगांव डॉक में 10% तक की तेजी दर्ज की गई। ब्रोकरेज फर्म्स का कहना है कि सरकारी ऑर्डर बढ़ने घरेलू उत्पादन पर फोकस और निर्यात में इजाफे के चलते डिफेंस सेक्टर में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है। निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स में भी 3% की तेजी रही। पिछले एक महीने में कोचीन शिपयार्ड ने 23% और पारस डिफेंस ने 42% का रिटर्न दिया है।