Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
10-May-2025

सैन्य क्षेत्र में फोटो खींचते पकड़ाए जुबैर और इरफान सीएम बोले- अलर्ट मोड पर रहें कलेक्टर-एसपी सीएम बोले- अलर्ट मोड पर रहें कलेक्टर-एसपी भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनावपूर्ण हालात के बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार रात में प्रदेश के सभी कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कलेक्टरों से कहा कि हर जिले में सायरन और मॉकड्रिल की व्यवस्था की जाए। इधर सामान्य प्रशासन विभाग ने 13 विभागों की कर्मचारियों की छुट्‌टी निरस्त कर दी है। गृह विभाग ने कहा है कि अस्पतालों में डॉक्टर्स और जीवन रक्षक दवाओं की कमी नहीं होनी चाहिए। कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि पीने के पानी की उपलब्धता सड़कों की सुरक्षा और बिजली सप्लाई में किसी तरह की बाधा नहीं आना चाहिए। किसी तरह की अप्रिय घटना की स्थिति से बचाव के लिए फायर ब्रिगेड तैयार रखे जाएं। जबलपुर में सैन्य क्षेत्र में फोटो खींचते पकड़ाए दो युवक भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच मध्यप्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को जबलपुर में सैन्य क्षेत्र में फोटो खींच रहे दो युवकों को सेना के जवान ने पकड़ लिया। उनका मोबाइल जब्त कर लिया गया है पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे रील बना रहे थे। युवकों की पहचान जुबैर और इरफान के रूप में हुई है। हम फिर से देशसेवा के लिए तैयार 500 भूतपूर्व सैनिकों ने पीएम मोदी के नाम पत्र लिया है। उन्होंने कहा कि हम फिर से देशसेवा के लिए तैयार है। उन्होंनें इंदौर सांसद शंकर ललवाणी को यह लेटर सौंपा। वे इसे पीएम नरेंद्र मोदी के पास पहुंचाएंगे। शुक्रवार को एमपी कांग्रेस ने तिरंगा यात्रा निकाली भोपाल में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद शुक्रवार को एमपी कांग्रेस ने तिरंगा यात्रा निकाली। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि एक बात साबित हो चुकी है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को शरण देता रहा है। इधर भाजपा ने भारत माता की सामूहिक आरती की। शंकराचार्य बोले-हम ब्रह्मचारी लेकिन लड़ने को तैयार ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा सभी कार्यों को रोककर देश के साथ खड़े होने की जरूरत है। वैसे तो हम ब्रह्मचारी हैं लेकिन हम लड़ने के लिए तैयार हैं। हमने अध्ययन के समय एनसीसी गतिविधियां को अध्ययन किया है। इसलिए हमें सैन्य गतिविधियों के बारे में पता है। ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज परियोजना के MoU पर साइन आज विश्व की सबसे बड़ी ग्राउंड वाटर रिचार्ज परियोजना ताप्ती बेसिन परियोजना के एमओयू पर शनिवार को साइन होंगे। भोपाल में सीएम डॉ. मोहन यादव और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र अंतरराज्यीय नियंत्रण मंडल की 28वीं बैठक मंत्रालय में होगी। दोपहर 3 बजे एमओयू पर हस्ताक्षर के लिए बैठक होगी। सीएस की मंजूरी अब कैबिनेट में ले जाने की तैयारी राज्य सरकार ने पदोन्नति में आरक्षण नियम बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने वरिष्ठ अधिकारियों की समिति द्वारा तैयार ड्राफ्ट का प्रेजेंटेशन दिया। इस पर लगभग सहमति बन गई है। अब इसे कैबिनेट में मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। यदि सब कुछ तय समय पर हुआ तो अप्रैल 2016 से रुकी पदोन्नति प्रक्रिया सितंबर 2025 से शुरू हो सकती है। इसका लाभ प्रदेश के करीब 4 लाख अधिकारी-कर्मचारियों को मिलेगा। छिंदवाड़ा में दो बाइक टकराईं 5 की मौत छिंदवाड़ा में शुक्रवार देर रात अमरवाड़ा के चौरई रोड स्थित चौरसिया पेट्रोल पंप के पास दो बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को अस्पताल लाया गया जहां इन तीनों ने भी दम तोड़ दिया। हादसे के दौरान बाइक सवार दूर जा गिरे। मृतकों में दो युवक एक ही परिवार के हैं। मृतकों की पहचान सुखराम यादव (21) और आयुष यादव (19) निवासी अमरवाड़ा शहजाद खान (19) विक्रम उईके (18) और अविनाश उईके (18) शामिल हैं। विक्रम और अविनाश लिंगपानी के रहने वाले थे। भोपाल इंदौर-उज्जैन में आंधी-बारिश का अलर्ट भोपाल इंदौर उज्जैन-जबलपुर समेत मध्यप्रदेश के 40 से अधिक जिलों में शनिवार को भी मौसम बदला रहेगा। मौसम विभाग ने इन जिलों में आंधी हल्की बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है।