Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
10-May-2025

प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशानुसार आगामी 10 मई को जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह लोक अदालत सीहोर जिला न्यायालय सहित आष्टा भैरूंदा बुधनी और इछावर तहसील न्यायालयों में आयोजित की जाएगी। जिला न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाली इस लोक अदालत का शुभारंभ स्वयं प्रधान जिला न्यायाधीश करेंगे। इस संबंध में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान न्यायमूर्ति श्री आर्य ने मीडिया से लोक अदालत के प्रचार-प्रसार में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से आमजन को सस्ता सरल और सुलभ न्याय मिल पाता है जिससे समय और धन की बचत के साथ-साथ आपसी सौहार्द भी कायम रहता है। इससे नागरिकों का न्याय व्यवस्था पर विश्वास भी मजबूत होता है। विमल जैन