Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
10-May-2025

भारत ने पाकिस्तानी पोस्ट और आतंकी लॉन्च पैड तबाह किए पंजाब में ब्रह्मोस स्टोरेज फैसिलिटी को भी निशाना बनाया पाकिस्तान ने लगातार चौथे दिन आज सुबह (10 मई) पंजाब पर अटैक किया। अमृतसर और फिरोजपुर में फिर से सायरन बज रहे हैं। फिरोजपुर की DC दीपशिखा शर्मा ने कहा कि लोग अपने-अपने घरों में ही रहें। खिड़कियों से दूर रहें। प्रशासन से हरी झंडी का इंतजार करें। पठानकोट एयरबेस अमृतसर और जालंधर में सुबह 5 बजे तेज धमाके सुनाई दिए। अमृतसर में ड्रोन दिखा जिसे सेना ने नष्ट कर दिया। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि पठानकोट में एयरफील्ड को निशाना बनाया है। इसके अलावा अमृतसर के ब्यास में स्थित ब्राह्मोस मिसाइल की स्टोरेज साइट पर भी हमले का दावा किया। पाकिस्तानी पोस्ट और आतंकी लॉन्च पैड तबाह कर दिया भारतीय सेना ने शुक्रवार रात जम्मू के पास पाकिस्तानी पोस्ट और आतंकी लॉन्च पैड तबाह कर दिया है। यहीं से ड्रोन दागे जा रहे थे। न्यूज एजेंसी ने डिफेंस सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त की मौत भारतीय सेना के मुहतोड़ जबाव के बाद पाकिस्तान अब भारत के रिहायशी इलाकों में आम लोगों को निशाना बनाने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. इसी बीच देर रात पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के रिहायशी इलाकों में सीमा पार से गोलाबारी की. राजौरी में जम्मू-कश्मीर प्रशासन सेवा के एक अधिकारी की मौत हो गई. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने दी है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार वे डिप्टी सीएम के साथ जिले में घूम रहे थे और मेरी अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए थे. आज अधिकारी के आवास पर पाकिस्तानी गोलाबारी की गई जिसमें राजौरी शहर को निशाना बनाया गया जिसमें हमारे अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत हो गई. टेरिटोरियल आर्मी (प्रादेशिक सेना) को सक्रिय करने का आदेश पाकिस्तान से तनाव के बीच केंद्र सरकार ने सेना को टेरिटोरियल आर्मी (प्रादेशिक सेना) को सक्रिय करने का आदेश दिया है। थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी टेरिटोरियल आर्मी रूल्स 1948 के नियम 33 के तहत टेरिटोरियल आर्मी के किसी भी सैन्य अधिकारी या जवान को सेना की मदद के लिए बुला सकते हैं। टेरिटोरियल आर्मी एक अर्द्धसैनिक बल है। इसे सेकेंड लाइन ऑफ डिफेंस भी कहते हैं। अमेजन-फ्लिपकार्ट समेत 13 ई-कॉमर्स कंपनियों पर एक्शन भारत-पाकिस्तान जंग के हालात के बीच सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने अमेजन-फ्लिपकार्ट जैसी 13 ई-कॉमर्स कंपनियों को अपने प्लेटफॉर्म पर वॉकी-टॉकी डिवाइस की अवैध बिक्री के लिए नोटिस जारी किए हैं। CCPA ने शुक्रवार (9 मई) को ऑफिशियल स्टेटमेंट में इस बात की जानकारी दी। CCPA ने कहा कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर वॉकी-टॉकी की अवैध लिस्टिंग और बिक्री के खिलाफ प्रमुख डिजिटल मार्केटप्लेस को 13 नोटिस जारी किए हैं। ये प्लेटफॉर्म अमेजन फ्लिपकार्ट मीशो OLX ट्रेड इंजिया फेसबुक इंडियामार्ट वरदानमार्ट जियोमार्ट कृष्णामार्ट चिमिया टॉक प्रो वॉकी टॉकी और मास्क मैन टॉय है। क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दोबारा सोचने के लिए कहा विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को यह जानकारी दे दी है। हालांकि BCCI ने उन्हें अपने फैसले पर विचार करने के लिए कहा है। इससे पहले गुरुवार को रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। 9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स 15 मई तक बंद भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद 9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स को 15 मई तक बंद किया गया है। पहले ये 10 मई तक के लिए बंद किए गए थे। ये एयरपोर्ट्स जिन राज्यों में हैं उनमें- जम्मू-कश्मीर हिमाचल प्रदेश पंजाब हरियाणा राजस्थान गुजरात मध्य प्रदेश शामिल हैं। वहीं ईंधन की कमी से फर्जी अफवाहों के बीच तेल कंपनियों ने देशवासियों को भरोसा दिलाया कि भारत में पेट्रोल डीजल और रसोई गैस (LPG) का पर्याप्त स्टॉक है। घबराकर खरीदारी करने की कोई जरूरत नहीं है। आतंकी तहव्वुर राणा 6 जून तक न्यायिक हिरासत में 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को शुक्रवार को NIA रिमांड से पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। NIA की विशेष अदालत ने तहव्वुर को 6 जून न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। सुरक्षा कारणों के चलते राणा को निर्धारित तारीख से एक दिन पहले ही कोर्ट में पेश किया गया था। न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद राणा को तिहाड़ जेल ले जाया गया। राणा को तिहाड़ की हाई-सिक्योरिटी सेल में रखा गया है और उस पर 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी। राजस्थान के 42 जिलों में बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग के मुताबिक आज देशभर के 20 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट है। वहीं पूर्वी राज्यों में तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश भी संभव है। मध्य प्रदेश के 24 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है। 12 मई तक मौसम में थोड़ी ठंडक बनी रहने की संभावना है। राजस्थान के भी 18 शहरों में बरसात के आसार है। पंजाब में अगले 3 दिन तक आंधी-बारिश और हरियाणा के 12 जिलों में आंधी का अनुमान है। ऑपरेशन ‘बुनयान-उल-मरसूस’ पाकिस्तानी सेना ने शनिवार सुबह आधिकारिक रूप से ऐलान किया है कि भारतीय आक्रामकता के जवाब में हमले शुरू कर दिए गए हैं। इसे ऑपरेशन ‘बुनयान-उल-मरसूस’ नाम दिया गया है। इसका मतलब है- सीसे से मजबूत दीवार यानी एक ऐसी दीवार जो बेहद मजबूती से रक्षा करती है। वही पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत पाक की जंग अब तय है। उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में जंग होने के सवाल पर कहा कि इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं है। IMF ने पाकिस्तान को ₹20 हजार करोड़ का पैकेज दिया जंग के हालात के बीच इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) ने पाकिस्तान को 2.3 अरब डॉलर (20 हजार करोड़ रुपए) के दो पैकेजों को मंजूरी दे दी है। इस लोन में से 1 अरब डॉलर (8500 करोड़ रुपए) एक्सटेंड फंड फैसेलिटी (EFA) के तहत तत्काल दिए जाएंगे जबकि 1.3 अरब डॉलर (11 हजार करोड़ रुपए) का लोन अगले 28 महीने तक किस्तों में दिया जाएगा।