अंतर्राष्ट्रीय
मक्सी बायपास के सिरोलिया क्रॉसिंग के पास शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार डंपर से टकराकर बस 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में बस ड्राइवर गुलाब सिंह (निवासी गुना) अमन चौरसिया (निवासी महू) और डंपर चालक की मौत हो गई। इंदौर से गुना जा रही कमला ट्रेवल्स की इस बस में सवार गुना के 9 यात्री घायल हुए हैं जिनमें तीन की हालत गंभीर है। बस और डंपर दोनों की रफ्तार काफी तेज बताई गई। घायलों को शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला। हादसे ने सड़क सुरक्षा पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।