शादी के दिन नहीं पहुंची बारात दुल्हन करती रह गई इंतजार नैना देवी मंदिर के जल स्रोत की हुई सफाई 819 प्रकरणों का हुआ आपसी सहमति से निपटारा रावनवाड़ा में पकड़ाया सट्टा तीन आरोपी गिरफ्तार छिंदवाड़ा में शादी की खुशी उस वक्त गम में बदल गई जब बारात तय समय पर नहीं पहुंची। बिजोरी खुर्द निवासी सुभाष सूर्यवंशी की बहन की शादी मानेगांव के अरविंद सूर्यवंशी से तय थी। दुल्हन हाथों में मेहंदी लगाए दूल्हे का इंतजार करती रही लेकिन दूल्हा बारात लेकर पहुँचा ही नही । परिजनों ने कई बार संपर्क की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। बाद में दुल्हन पक्ष देहात थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी जीएस राजपूत ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है। अमरवाड़ा-चौरई रोड पर शुक्रवार-शनिवार रात दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने टक्कर में पांच युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घायल अविनाश उईके का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम एसडीओपी समेत प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे और परिजनों को समझाइश दी। शवों का शनिवार को पोस्टमार्टम कराया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के जल संरक्षण अभियान के तहत तामिया स्थित माँ नैना देवी मंदिर के जल स्रोत पर जन अभियान परिषद द्वारा श्रमदान कर कुंड की सफाई की गई। कुंड से गाद-मलबा निकालने के बाद जलधारा पुनः प्रवाहित होने लगी। इस पहल में परिषद के जिला समन्वयक अखिलेश जैन व विकासखंड समन्वयक संजय बामने सहित कई सामाजिक संस्थाओं और ग्रामीणों ने सहभागिता की। लोगों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। शनिवार को जिला न्यायालय सहित तहसील न्यायालयों में आयोजित नेशनल लोक अदालत में 819 प्रकरणों का समाधान आपसी सहमति से किया गया। इस दौरान कुल 5.49 करोड़ रुपये से अधिक के अवॉर्ड पारित किए गए। मोटर दुर्घटना चेक बाउंस विद्युत अधिनियम सिविल पारिवारिक श्रम व राजीनामा योग्य दांडिक मामलों का निपटारा किया गया। आयोजन का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश सुशांत हुद्दार ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राकेश सिंह ने सभी न्यायाधीशों अधिवक्ताओं व अधिकारियों का आभार प्रकट किया। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के मार्गदर्शन में शुक्रवार को ग्राम रावनवाड़ा में सट्टा कारोबारियो पर छापेमारी की गई। कार्रवाई में रिंकु कहार नारायण बुनकर और अनूप सिंधिया को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया। तीनों से कुल 2560 रुपये नकद दो सट्टा पर्चियां जब्त की गई ।पुलिस ने तीनो आरोपियों पर जुआ एक्ट और बीएनएस की धाराओं के तहत दर्ज कर मामला दर्ज किया है । कार्रवाई में थाना प्रभारी ईश्वरी पटले सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। कन्या शिक्षा परिसर में आयोजित 24 एमपी बटालियन एनसीसी के 10 दिवसीय शिविर का निरीक्षण ब्रिगेडियर अनूप गजानन बरबरे ने किया। उन्होंने ड्रिल फील्ड सिग्नल और युद्ध अभ्यास का अवलोकन कर कैडेट्स की सराहना की। इस दौरान संवाद 2025 कार्यक्रम में युवाओं को सेना में भर्ती एनडीए सीडीएस जैसी परीक्षाओं की जानकारी दी गई। ब्रिगेडियर ने डॉ. कलाम के विचारों को उद्धृत करते हुए कैडेट्स को प्रेरित किया। शिविर में सिविल डिफेंस और फर्स्ट एड की ट्रेनिंग भी दी गई। श्री अपना ध्यान” द्वारा मानसिक वर्कशॉप का आयोजन चिकित्सकों व प्रबुद्धजनों ने लिया भाग गुरु जमुना प्रसाद श्रीवास्तव के निर्देश पर छिंदवाड़ा में श्री अपना ध्यान समिति द्वारा शनिवार को मानसिक वर्कशॉप का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में ध्यान के शारीरिक व मानसिक लाभों पर विस्तार से चर्चा की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. शेषराव यादव महापौर विक्रम आहाके सहित कई वरिष्ठ चिकित्सकों और जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता की। प्रशिक्षक रघुवीर रघुवंशी द्वारा सभी को ध्यान का अभ्यास कराया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. भोला यादव ने अतिथियों व साधकों का आभार व्यक्त किया। मूट कोर्ट का सफल मंचन छात्रों को मिला प्रायोगिक ज्ञान सतपुड़ा विधि महाविद्यालय में शनिवार को मूट कोर्ट का आयोजन किया गया जिसमें आपराधिक प्रकरण का मंचन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलन से हुई। जिला न्यायालय के लोक अभियोजक अजय पालीवाल सहित कई वरिष्ठ विधिज्ञ उपस्थित रहे और छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया। मूट कोर्ट का संचालन प्रो. दिलीप धारा व सचिन बाजपेई द्वारा किया गया। प्राचार्य श्री वेद प्रकाश तिवारी ने समापन पर सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मानसिक स्वास्थ्य के लिए जिला अधिवक्ता संघ ने आयोजित किया लाफ्टर क्लब जिला अधिवक्ता संघ द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ताओं की उपस्थिति में शनिवार को विशेष कार्यशाला और लाफ्टर क्लब का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य अधिवक्ताओं के मानसिक तनाव को कम करना और कार्यस्थल पर सकारात्मकता को बढ़ावा देना था। इस पहल से आपसी सहयोग की भावना मजबूत हुई और मानसिक ऊर्जा का संचार हुआ। कार्यक्रम के अंत में देश के वर्तमान हालातों पर भी विचार-विमर्श किया गया। मानसिक स्वास्थ्य को लेकर यह पहल सराहनीय रही।