Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
10-May-2025

दिलजीत दोसांझ बने मेटा गाला 2025 के बेस्ट ड्रेस सेलेब: न्यूयॉर्क में आयोजित मेटा गाला 2025 में पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपने महाराजा लुक से सभी का दिल जीत लिया। दिलजीत ने वोग के पोल में शाहरुख खान रिहाना और शकीरा जैसे स्टार्स को पछाड़ते हुए 306 सेलेब्स के बीच नंबर वन पोजीशन हासिल की। दिलजीत ने ऑल व्हाइट महाराजा लुक कैरी किया था जिसमें गुरुमुखी भाषा के अक्षर लिखे केप ने उनकी पंजाबी विरासत को खूबसूरती से प्रदर्शित किया। ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म की घोषणा से मचा बवाल: फिल्म निर्माता निक्की भगनानी ने ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित फिल्म की घोषणा की। इस फिल्म के पोस्टर रिलीज के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। निक्की भगनानी ने अपनी पोस्ट में कहा कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था। उन्होंने भारतीय जवानों की वीरता से प्रेरित होकर यह फिल्म बनाने की घोषणा की है। कंगना रनोट का हॉलीवुड डेब्यू: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट जल्द ही हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। कंगना ब्लेस्ड बी द एविल नामक हॉरर ड्रामा फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ सिल्वेस्टर स्टेलोन की बेटी स्कारलेट रोज स्टेलोन और टायलर पोसी भी दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग इस साल गर्मियों में न्यूयॉर्क में शुरू होगी। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बढ़ती ओटीटी पॉपुलैरिटी पर दिया बयान: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी नई फिल्म कोस्टाओ के प्रमोशन के दौरान ओटीटी बनाम थियेटर के ट्रेंड पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि महंगी टिकटों के कारण दर्शक थियेटर से दूर होते जा रहे हैं। नवाजुद्दीन के अनुसार सस्ती टिकटें ही दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस ला सकती हैं। श्रेया घोषाल का मुंबई कॉन्सर्ट पोस्टपोन: सिंगर श्रेया घोषाल का मुंबई में होने वाला ऑल हार्ट्स टूर का कॉन्सर्ट स्थगित कर दिया गया है। यह कॉन्सर्ट 10 मई 2025 को जिओ वर्ल्ड गार्डन BKC में होना था। श्रेया ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि देश के हालात को देखते हुए उन्होंने यह फैसला लिया है। रूपाली गांगुली ने पाकिस्तानी एक्टर्स पर साधा निशाना: भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच रूपाली गांगुली ने पाकिस्तानी एक्टर्स पर नाराजगी जाहिर की है। फवाद खान के बयान के बाद रूपाली ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पाकिस्तान के कलाकारों को अपने देश में सुधार लाने के लिए पहले अपनी सरकार और सेना से बात करनी चाहिए।