Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
09-May-2025

कंगना बोलीं- जम्मू को निशाना बनाया सेलेब्स हुए भावुक जम्मू में हुए ड्रोन अटैक के बाद पूरे देश में दहशत का माहौल है। हालांकि भारतीय डिफेंस सिस्टम S-400 ने इन हमलों को नाकाम कर दिया लेकिन बॉर्डर के पास रहने वाले लोग लगातार डर के साए में जी रहे हैं। इस घटना के बाद बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कंगना रनोट ने जम्मू कश्मीर में हुए ड्रोन अटैक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा जम्मू को निशाना बनाया गया। भारत के डिफेंस सिस्टम ने उसे रोक दिया। मजबूत बने रहो जम्मू। अनुपम खेर ने भी अपने कजन का एक वीडियो शेयर किया जो जम्मू में रहते हैं। अनुपम खेर ने लिखा मेरे कजन ब्रदर सुनील खेर ने मुझे ये वीडियो अपने जम्मू स्थित घर से भेजा है। मैंने उससे पूछा कि क्या वो और उसका परिवार सुरक्षित है। उसने गर्व से कहा भैया हम भारत में हैं। हम हिंदुस्तानी हैं। हमारी सुरक्षा भारतीय सेना और माता वैष्णो देवी कर रही है। आप टेंशन मत लो। समय रैना जो कि एक्टर और कॉमेडियन हैं ने बेहद भावुक होकर लिखा मेरे पिता ने जम्मू से आज रात आखिरी कॉल किया। उन्होंने कहा कि बेफिक्र होकर सो जाओ। इंडियन आर्म्ड फोर्स ने सब कंट्रोल में रखा है। लेकिन मैं जानता हूं कि कई लोग इस फिक्र में सो नहीं पा रहे क्योंकि उन्हें अगली सुबह अपने परिवार की आवाज सुनने का इंतजार है। ऋचा चड्ढा ने उन लोगों को कड़ी फटकार लगाई जो इस गंभीर हालात में भी मजाकिया टिप्पणी कर रहे हैं और मीम बना रहे हैं। उन्होंने लिखा ये कोई मैच नहीं ये कोई खेल नहीं। वॉर निराशाजनक है। हर मुद्दे पर मजाकिया टिप्पणी करने और मीम बनाने की जरुरत नहीं होती। थोड़ी देर के लिए रुकिए और उन लोगों के बारे में सोचिए जो सीमाओं के पास रह रहे हैं। वीर दास ने भी उन लोगों के लिए अपनी चिंता जाहिर की जो ब्लैकआउट में फंसे हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा हम उन सभी लोगों के बारे में सोच रहे हैं जो इस वक्त ब्लैकआउट में बैठे हुए हैं। हम उन्हें शुक्रिया कहते हैं जो हमें सुरक्षा दे रहे हैं। सुरक्षित रहिए मजबूत रहिए। इस तरह सेलेब्स ने अपने-अपने तरीके से बॉर्डर के पास रह रहे लोगों और भारतीय सेना के जवानों के लिए संवेदनाएं व्यक्त कीं। वहीं सोशल मीडिया पर मीम बनाने वालों को भी कड़ा संदेश दिया गया है। 2. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कोस्टाओ का क्लाईमैक्स सीन रहा चुनौतीपूर्ण नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई फिल्म कोस्टाओ ZEE5 पर रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म गोवा के कस्टम ऑफिसर कोस्टाओ फर्नांडिस की सच्ची कहानी पर आधारित है। नवाजुद्दीन ने बताया कि फिल्म के क्लाईमैक्स सीन को करते समय उन्हें बिल्कुल भी एक्टिंग नहीं करनी पड़ी क्योंकि यह किरदार की सच्चाई से भरा हुआ था। 3. ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाने की होड़ 7 मई को भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाने के लिए 50 से ज्यादा प्रोड्यूसर्स ने टाइटल के लिए आवेदन किया है। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बी. एन. तिवारी ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार पहले आवेदन करने वाले को ही यह टाइटल मिलेगा। 4. सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी राजकुमार राव की भूल चूक माफ भारत-पाक तनाव के चलते राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ अब सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी। इसके बजाय इसे 16 मई को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। निर्माताओं ने यह फैसला राष्ट्र की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है। 5. केसरी वीर की रिलीज डेट भी टली भारत-पाक तनाव के कारण राजकुमार राव की फिल्म केसरी वीर की रिलीज डेट भी आगे बढ़ा दी गई है। निर्माताओं का कहना है कि मौजूदा हालात में यह फैसला देशहित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।