ऑपरेशन सिंदूर पर सेलेब्स की प्रतिक्रिया पैहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर जोरदार स्ट्राइक की है। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है। इस ऑपरेशन की सफलता पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंगना रनोट ने कहा आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस। नया भारत। वहीं साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने लिखा पूरा भारत आपके साथ है नरेंद्र मोदी। अनुपम खेर रितेश देशमुख और चिरंजीवी ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। निशात रेप केस पर हिना खान का बयान: श्रीनगर के निशात इलाके में हुए रेप और मर्डर केस पर एक्ट्रेस हिना खान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा राक्षस हर धर्म समुदाय में मौके की तलाश में हैं। सिर्फ शराब को इस अपराध के लिए जिम्मेदार ठहराना गलत है। हिना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लोगों से अपील की कि वे ऐसे अपराधों के खिलाफ खड़े हों। पलक तिवारी ने साझा की मां श्वेता तिवारी की सीख : अभिनेत्री पलक तिवारी इन दिनों अपनी फिल्म द भूतनी को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि उनकी मां श्वेता तिवारी ने उन्हें इंडस्ट्री के शोर-शराबे से बचकर अपने काम पर फोकस करने की सलाह दी है। पलक ने कहा लोगों की इज्जत भी कमानी पड़ती है और एक दिन मैं ये भी कमा लूंगी। जावेद अख्तर पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस का विवादित बयान जावेद अख्तर ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। इस पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस बुशरा अंसारी ने आपत्तिजनक बयान दिया। उन्होंने कहा मरने में दो घंटे बचे हैं और आप इतनी फिजूल बातें कर रहे हैं। बुशरा अंसारी के इस बयान पर भारतीय फिल्म जगत में कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। पाकिस्तानी कॉमेडियन पर भड़के बीनू ढिल्लो : पंजाबी फिल्म स्टार और कॉमेडियन बीनू ढिल्लो ने पाकिस्तानी कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर की धमकी पर कड़ी नाराजगी जताई है। बीनू ने कहा अब ऐसे आदमी के साथ कभी काम नहीं करूंगा। इफ्तिखार ठाकुर ने पाकिस्तानी टीवी चैनल पर भारतीयों को शायराना अंदाज में धमकी दी थी।