Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-Apr-2025

जबलपुर के गोसलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सूखे नाले में जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार कटनी निवासी पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मनोज कुमार अपनी पत्नी के साथ जबलपुर से कटनी लौट रहे थे तभी गोसलपुर के पास यह दुर्घटना हुई। गोसलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। कार से मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतकों की पहचान की गई और परिजनों को सूचना दे दी गई है। पनागर थाना क्षेत्र के ग्राम कसई में बुधवार दोपहर एक मकान का छज्जा अचानक गिर गया। इस हादसे में दो महिलाएं और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तत्काल मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मकान मंजू भूमिया का था जिसे बैंक द्वारा सीज किया गया था। बताया जा रहा है कि उस समय वहां शादी समारोह चल रहा था और लोग छज्जे के नीचे खड़े थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जबलपुर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज का आज प्रमुख सचिव संदीप यादव एवं कॉर्पोरेशन के एमडी मयंक अग्रवाल द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं एवं आवश्यकताओं पर चर्चा की गई। कैंसर विभाग के विस्तारीकरण मशीनों की जरूरत और टेंडर प्रक्रिया को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। निरीक्षण के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी संजय मिश्रा और मेडिकल डीन नवनीत सक्सेना भी मौजूद रहे। जबलपुर के दमोह नाका स्थित नगर निगम जोन क्रमांक 6 कार्यालय के बाहर कांग्रेस पार्षदों ने प्रदर्शन किया। पूर्व पार्षद जितिन राज के नेतृत्व में जोन 6 और 14 में व्याप्त अव्यवस्थाओं जैसे गंदगी ठप पड़ी डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन और जल आपूर्ति की समस्याओं को लेकर नारेबाजी की गई। कांग्रेस पार्षद दल ने 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है कि अगर समस्याएं नहीं सुलझी तो वे खुद सफाई अभियान शुरू करेंगे। जबलपुर के अधारताल थाना क्षेत्र के अमखेड़ा स्थित देवकी बारात घर में एक शादी समारोह के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट और चाकूबाजी हुई। इस घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। विवाद की शुरुआत बारात के दौरान बाइक सवार युवकों द्वारा घोड़ी को टक्कर मारने से हुई। उसके बाद स्थिति बिगड़ गई और मारपीट पथराव तथा तोड़फोड़ तक मामला पहुँच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है।