📸 जस्टिन बीबर का पैपराजी पर गुस्सा: हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे पैपराजी पर भड़कते नजर आ रहे हैं। बीबर दोस्तों के साथ कैफे में थे जब फोटोग्राफर्स ने उन्हें घेर लिया। वीडियो में वह हाथ से इशारा करते हुए कहते हैं कि पैपराजी को इंसानों की भावनाओं की नहीं सिर्फ पैसे की परवाह होती है। बता दें कि बीबर की नेट वर्थ लगभग ₹4105 करोड़ है और उनकी सालाना कमाई ₹510 करोड़ बताई गई है। मूवी रिव्यू - जाट: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की दमदार एक्टिंग से सजी फिल्म जाट आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी की इस एक्शन-ड्रामा फिल्म में इमोशन और वायलेंस का जबरदस्त संगम देखने को मिलता है। सनी देओल ब्रिगेडियर बलदेव प्रताप सिंह उर्फ जाट की भूमिका में एक बार फिर अपने ढाई किलो के हाथ से धमाल मचाते नजर आए हैं। रणदीप हुड्डा का रणतुंगा के रूप में खलनायक का किरदार बेहतरीन रहा है। अन्य किरदारों में रेजिना कैसंड्रा विनीत कुमार सिंह और सैयामी खेर ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म को दैनिक भास्कर ने 5 में से 3.5 स्टार दिए हैं। 🎭 Kesari Chapter 2 में कथकली डांसर के रूप में अक्षय कुमार: अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म Kesari Chapter 2 के प्रमोशन में पूरी तरह जुटे हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कथकली डांसर के रूप में अपनी एक तस्वीर शेयर की और लिखा “यह कोई पोशाक नहीं है यह प्रतीक है - परंपरा का प्रतिरोध का सच्चाई का मेरे राष्ट्र का।” फिल्म में अक्षय के साथ अनन्या पांडे और आर माधवन भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म सी शंकरन नायर की कहानी पर आधारित है जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी थी। 🎤 शान का खुलासा - रियलिटी शो होते हैं स्क्रिप्टेड: फेमस सिंगर शान ने हाल ही में रियलिटी शोज़ को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि आजकल के सिंगिंग रियलिटी शोज़ में आधे से ज्यादा कंटेंट स्क्रिप्टेड होता है। कंटेस्टेंट्स का लाइव परफॉर्मेंस केवल एक बार रिकॉर्ड होता है उसके बाद उनके गानों को डब और एडिट किया जाता है जिससे पूरी प्रस्तुति का रूप बदल जाता है। ⚡ कंगना रनोट पर हिमाचल बिजली बोर्ड का पलटवार: हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने अभिनेत्री और सांसद कंगना रनोट पर बड़ा आरोप लगाया है। बोर्ड के अनुसार कंगना समय पर बिजली बिल नहीं भरतीं और उनके घर का बिजली लोड आम मीटर के मुकाबले 1500% ज्यादा है। साथ ही वह सब्सिडी का भी लाभ ले रही हैं। यह बयान कंगना द्वारा प्रदेश सरकार पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद सामने आया है।