1: कुणाल कामरा को मिला बिग बॉस का ऑफर जवाब बना चर्चा का विषय स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक चैट के अनुसार उन्हें रियलिटी शो बिग बॉस से जुड़ने का ऑफर मिला है। एक शख्स ने खुद को कास्टिंग टीम का हिस्सा बताते हुए कामरा को शो में हिस्सा लेने का प्रस्ताव भेजा। जवाब में कामरा ने सिर्फ इतना लिखा – इससे बेहतर है कि मैं मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती हो जाऊं। इस मजेदार जवाब ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और एक बार फिर कुणाल की हाजिरजवाबी ने फैन्स को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। 2: कंगना रनौत के मनाली वाले घर का बिजली बिल बना राजनीतिक मुद्दा बॉलीवुड से सांसद बनी कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक रैली के दौरान अपने घर के बिजली बिल को लेकर बड़ा खुलासा किया। कंगना ने बताया कि वह मनाली के घर में रहती भी नहीं हैं फिर भी हर महीने एक लाख रुपये का बिजली बिल आ रहा है। उन्होंने इस मुद्दे पर राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश को भेड़ियों के चंगुल से निकालने का समय आ गया है। उनका यह बयान अब सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। 3: विशाल ददलानी ने छोड़ा इंडियन आइडल 6 साल का सफर खत्म सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में छह सीज़न तक जज की भूमिका निभाने वाले म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी ने शो को अलविदा कह दिया है। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने यह जानकारी साझा की और पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। विशाल ने बताया कि वह हर साल छह महीने मुंबई में नहीं रह सकते और अब वह संगीत निर्माण और लाइव कॉन्सर्ट्स पर फोकस करना चाहते हैं। शो को छोड़ने का उनका फैसला फैन्स के लिए जरूर एक बड़ा झटका है। 4: जाट फिल्म का ट्रेलर रिलीज सनी देओल के एक्शन का तड़का सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जाट’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में विनीत कुमार सिंह कोयल की आवाज निकालते नजर आएंगे तो वहीं रणदीप हुड्डा साउथ इंडियन विलेन की भूमिका में दिखेंगे। तेलुगु डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। सनी देओल के फैंस के लिए ये फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। 5: जया बच्चन का जन्मदिन एक्ट्रेस से नेता तक का सफर बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा और राज्यसभा सांसद जया बच्चन आज अपना 76वां जन्मदिन मना रही हैं। 9 अप्रैल 1948 को जबलपुर में जन्मीं जया बच्चन ने फिल्म ‘गुड्डी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। अभिमान मिली शोले जैसी फिल्मों से लेकर संसद तक उन्होंने हर जगह अपनी अलग पहचान बनाई। अमिताभ बच्चन के साथ उनकी जोड़ी आज भी आदर्श मानी जाती है। बहुत कम लोग जानते हैं कि अमिताभ बच्चन की ज़िंदगी में आने से पहले रेखा और जया के बीच बहनों जैसा रिश्ता था। रेखा उन्हें प्यार से दीदी भाई कहकर पुकारती थीं। यह रिश्ता समय के साथ भले ही बदल गया हो लेकिन बॉलीवुड के इतिहास में यह एक दिलचस्प अध्याय बनकर दर्ज है। उनके जन्मदिन पर देशभर से शुभकामनाएं मिल रही हैं और हमारी टीम की ओर से भी उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं।