पारित 9 प्रस्तावों पर विवाद कांग्रेस ने कलेक्टर से न्याय की मांग की कुंडी मोहल्ले में सीवरेज लाइन से बह रहा गंदा पानी रहवासी परेशान उड़ीसा का फरार गांजा तस्कर आदम सुना गिरफ्तार बदमाशों पर अब नजर रखेगी पुलिस की तीसरी आँख और जाति को लेकर विवाद जनसुनवाई में पहुँचे जिला पंचायत अध्यक्ष नगर निगम की साधारण परिषद की बैठक में पास हुए ९ प्रस्तावों का पेच उलझता नजर आ रहा है। एक ओर सत्तादल के पार्षद बहुमत जताते हुए सभी प्रस्तावों को पास होना बता रहे है वहीं विपक्ष इसे असंवैधानिक बताते हुए न्याय की गुहार लगा रहे है। इसी के चलते मंगलवार को कांग्रेस पार्षदों द्वारा कलेक्टे्रट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेस पार्षदों का कहना है कि एमआईसी की बैठक में पास ९ प्रस्तावों को साधारण परिषद की बैठक में रखा गया था। बैठक में दो ही प्रस्ताव पढ़े गए इसके पश्चात सत्ता पक्ष भाजपा के पार्षदों ने अन्य प्रस्तावों पर बिना चर्चा के ही एक लाइन में इसके सभी नौ प्रस्तावों को पास कर दिया और वॉक आउट कर गए। इसके बाद निगम अध्यक्ष और कांग्रेस पार्षद बैठे रहे। बाद में अध्यक्ष ने सदन को स्थगित करने की घोषणा थी। अब परिषद के अध्यक्ष धमेन्द्र सोनू मांगों नियमों का हवाला देकर कह रहे है कि जब परिषद में प्रस्ताव पढ़े ही नहीं गए तो वह पास कैसे हो सकते है। इसी वजह से कांग्रेस पार्षद दल कलेक्टर से उक्त मामले में न्याय दिलाने की मांग कर रहे है। लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन द्वारा शहर में सड़को को खोदकर खुला ही छोड दिया जा रहा है एवं चैम्बर का काम भी गुणवत्ताहीन किया जा रहा है शहर के छोटा तालाब के पास कुंडी मोहल्ले में सीवरेज पाइपलाइन से लगातार गंदा पानी बहने से रहवासी परेशान हैं। मोहल्ले में जलभराव की स्थिति बनी हुई है जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई बार नगर निगम को इसकी शिकायत की गई लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। गंदे पानी के बहाव से बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। क्षेत्रवासियों ने नगर निगम से शीघ्र समस्या के समाधान की मांग की है अन्यथा रहवासियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा छिंदवाड़ा कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उड़ीसा के जिला कालाहांडी के निवासी फरार गांजा तस्कर आदम सुना को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 44 किलो गांजा तस्करी के मामले में हुई है जिसे कोतवाली पुलिस ने जब्त किया था। इस मामले में छह आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे जबकि आदम सुना फरार था। फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया एवं टीम को कालाहांडी भेजा गया। यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने के कारण आरोपी की गिरफ्तारी चुनौतीपूर्ण थी। पुलिस ने लगातार चार-पांच दिन तक विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जिसके बाद मंगलवार को दोपहर तलनुआ गांव मणीकेरा थाना एम. रामपुर उड़ीसा से आदम सुना को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने स्थानीय प्रशासन की मदद से आरोपी को हिरासत में लेकर छिंदवाड़ा ले आई है शहर के विभिन्न इलाकों में जन सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं जिससे अपराधों पर पैनी नजर रखी जा सकेगी। पुलिस कंट्रोल रूम से इन कैमरों की निगरानी की जाएगी जिससे वारदात के तुरंत बाद अपराधियों की पहचान और पकड़ आसान होगी। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने जनता से दुकानों चौक-चौराहों व महत्वपूर्ण स्थानों पर कैमरे लगाने की अपील की है। सिंगोड़ी चौकी प्रभारी पंकज राय के प्रयास से ग्राम जमुनिया के हितेश साहू और पंकज साहू ने अपने व्यय पर सार्वजनिक स्थानों पर कैमरे लगाए हैं। पुलिस अधीक्षक ने इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे। इसके लिए उन्होने आम नागरिक की तरह कलेक्टर से मिलने का रास्ता अपनाया।जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने अपनी जाति को लेकर लगाए गए आरोपों को साजिश करार बताया है। उन्होंने बताया कि बीते दिन कुछ लोगों ने कलेक्टर कार्यालय में शिकायत की थी कि वे अनुसूचित जाति से नहीं हैं और गलत तरीके से आरक्षित सीट से चुनाव लड़े। इसके बाद भाजपा नेत्री ज्योति डेहरिया ने भी ज्ञापन सौंपा था। पुन्हार ने प्रशासन से मांग की है कि सभी शिकायतकर्ताओं को समक्ष बुलाकर उनकी जाति प्रमाणित कराई जाए अन्यथा वे कानूनी कार्रवाई करेंगे। तीन दिन के लिए फिर निरस्त हुई रीवा - इतवारी एक्सप्रेस छिंदवाड़ा यात्रियों को आठ माह बाद १ अप्रैल को रीवा इतवारी एक्सप्रेस की सुविधा मिलने जा रही थी। लेकिन रेलवे ने एक बार फिर तीन दिनों के लिए इस टे्रन को निरस्त कर दिया है। जिसके बाद अब टे्रन का परिचालन चार अप्रैल से किया जाएगा। रेलवे ने टे्रन को अचानक क्यो कैंसिल किया इसका जवाब स्थानीय रेलवे अधिकारियों के पास भी नहीं है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा जारी आदेशानुसार रीवा इतवारी एक्सप्रेस का परिचालन ४ अप्रैल से सप्ताह में चार दिन किया जाएगा। वहीं इतवारी से रीवा चलने वाली टे्रन ५ अप्रैल से शुरू होगी। गौरतलब है कि रेलवे द्वारा ३० मार्च को आदेशजारी किए गए थे जिसमें १ अप्रैल से रीवा इतवारी छिंदवाड़ा इतवारी पैसेंजर का परिचालन किया जाना था। वहीं नागपुर शहडोल को पुराने मार्ग से चलाई जाना था। लेकिन एक अपै्रल को अचानक रेवले ने रीवा इतवारी टे्रन को तीन दिनों के लिए निरस्त कर दिया। तिलक लगाकर किया बच्चो का स्वागत जिले भर के शासकीय स्कूलों में मंगलवार से नवीन शैक्षणिक सत्र की शुरूआत की गई। स्कूलों में बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात अन्य निर्धारित गतिविधियां आयोजित हुई। स्कूलों में प्रवेशोत्सव के दौरान बच्चों ने राष्ट्रीय गीत का गायन किया। वहीं आमंत्रित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसी दौरान अतिथियों द्वारा सभी छात्रों को पुष्पहार पहनाकर तिलक लगाकर किताबें भेंट की गई । किसानों ने अलग से मांगा 30 लाख रुपए का मुआवजा प्रस्तावित संगम सिंचाई काम्पलेक्स परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण से प्रभावित ग्राम पंचायत बीजागोरा के अंतर्गत ग्राम कोहटमाल कोहट रैयत बीजागोरा और तिकाड़ी के किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर विशेष पैकेज की मांग की है। किसानों ने प्रति एकड़ 30 लाख रुपए मुआवजा जमीन के बदले जमीन प्रत्येक परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी पुनर्वास क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं और ऋण माफी जैसी 17 मांगें रखी हैं। प्रभावित ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। बड़ी माता मंदिर में जगमगाए 201 मनोकामना कलश शहर के बड़ी माता मंदिर में निर्माण कार्य जारी रहने के बावजूद भक्तों की आस्था बनी हुई है। इसी श्रद्धा के चलते मंदिर परिसर में 201 मनोकामना कलश की स्थापना की गई। भक्तों ने विशेष पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की मंदिर में हो रहे निर्माण कार्य के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। बड़ी संख्या में भक्तजन इस आयोजन में शामिल हुए और धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया। सांसद ने दी अमरवाड़ा को 7 करोड़ की सौगात सांसद विवेक बंटी साहू ने अमरवाड़ा विकासखंड के ग्राम सेजा धसनवाड़ा भाजीपानी और पेटदेवरी में सात करोड़ की लागत से उपस्वास्थ्य केंद्र और सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया इसके बाद सांसद व विधायक ने मातेश्वरी मंदिर जगतदेव में ज्योति कलश दर्शन व पूजन किया। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रीति नितिन तिवारी और जनपद अध्यक्ष गणेश कंगाली उपस्थित रहे।