ट्रेलर को लेकर लोगों की राय मिली-जुली बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा है। हर साल ईद पर उनकी फिल्में धमाल मचाती हैं लेकिन इस बार ट्रेलर को लेकर लोगों की राय मिली-जुली है। जहां टीज़र को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था वहीं ट्रेलर में कुछ नया न होने के कारण फैंस थोड़े निराश दिखे। एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म का एक्शन ‘टाइगर’ और ‘किक’ जैसी पुरानी फिल्मों से मिलता-जुलता है और इसमें कोई नया मोड़ नहीं दिखता। हालांकि सलमान की फैन फॉलोइंग और ईद का कनेक्शन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग दिला सकता है। नो एंट्री’ को लेकर बड़ा बयान इसी बीच सलमान खान ने अपनी हिट फिल्म ‘नो एंट्री’ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह फिर से ऐसी कॉमेडी फिल्में करना चाहते हैं लेकिन अच्छी स्क्रिप्ट की कमी के चलते यह संभव नहीं हो पा रहा है। उनका कहना है कि आजकल कॉमेडी फिल्मों की स्क्रिप्ट में दम नहीं होता जिससे इस तरह की फिल्में बन ही नहीं रही हैं। सलमान की ये बात उनके फैंस के लिए बड़ी खबर है क्योंकि उनकी ‘नो एंट्री’ और ‘रेडी’ जैसी फिल्मों को लोग आज भी पसंद करते हैं। अब देखने वाली बात होगी कि उन्हें कोई दमदार कॉमेडी स्क्रिप्ट मिलती है या नहीं। भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ा दूसरी ओर बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर ने हाल ही में अपने संघर्ष के दिनों के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि अपने लुक्स के कारण उन्हें कई बार ट्रोलिंग और भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ा। एक फोटोशूट के दौरान एक मेकअप आर्टिस्ट ने उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिससे वह पूरी तरह टूट गई थीं। जेमी का कहना है कि इस तरह की आलोचनाओं से निपटना आसान नहीं होता लेकिन उन्होंने खुद को मजबूत बनाकर इस इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई। समय के साथ बदलाव जरूरी वहीं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी एक इंटरव्यू में अपनी सोच को खुलकर साझा किया। उन्होंने कहा कि उन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं कि लोग उनसे कहें ‘अरे तुम बदल गई हो’। आलिया का मानना है कि समय के साथ बदलाव जरूरी होता है और हमेशा एक ही तरीके से रहना सही नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि जो व्यक्ति 16 साल की उम्र में जैसा था वह अगर वैसा ही बना रहे तो यह डरावना होगा। आलिया जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी। सभी आरोपों को झूठा बताया इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश में चिटफंड घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। 27 मार्च को दर्ज हुई शिकायत में उनका नाम 14 अन्य लोगों के साथ शामिल किया गया है। हालांकि श्रेयस ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनका इस घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है। उनकी टीम ने 28 मार्च को एक आधिकारिक बयान जारी कर सफाई दी और सभी आरोपों को झूठा बताया। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है।