Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Mar-2025

मुख्यमंत्री के भाषण से पहले चले गए विधायक मोहन यादव बोले ..... मुख्यमंत्री के भाषण से पहले चले गए कांग्रेस विधायक MP के उज्जैन के तराना में CM डॉ. मोहन यादव के मंच पर स्थानीय और कांग्रेस विधायक महेश परमार अपना भाषण देकर चले गए। इस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंच से ही बिना उनका नाम लिए कहा कि जब भी धर्म की बात आती है कांग्रेस मैदान छोड़ देती है।सीएम के बयान पर कांग्रेस विधायक महेश परमार ने कहा कि वे पूरे कार्यक्रम में मौजूद रहे। अपना भाषण दिया। मुख्यमंत्री का मैं सम्मान करता हूं उन्हें इतनी छोटी बात नहीं करनी चाहिए। gaurtalab hai कि गुरुवार को सीएम उज्जैन के तराना के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने नर्मदा-शिप्रा बहुउद्देशीय परियोजना के तहत पाइप लाइन का लोकार्पण किया। साथ ही करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक महेश परमार भी मौजूद थे। वे सीएम के भाषण से पहले ही अपना भाषण देकर चले गए। एमपी में 2 दिन गिरेंगे ओले आंधी भी चलेगी मध्यप्रदेश में 3 सिस्टम के एक्टिव होने से मौसम पूरी तरह से बदल गया है। गर्मी के दिनों में ओले बारिश और आंधी वाला मौसम है। गुरुवार को भोपाल सागर सीहोर रीवा समेत 20 से ज्यादा जिलों में मौसम बदला रहा। कहीं ओले गिरे तो कहीं तेज आंधी चली और हल्की बारिश हुई। ऐसा ही मौसम शुक्रवार को भी बना रहेगा। सिंगरौली में आज गरज-चमक के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग ने 30 जिलों में अलर्ट जारी किया है। जबलपुर ग्वालियर सागर और शहडोल संभाग में ज्यादा असर रहेगा। भोपाल की सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया- इंदौर में कल मनाया जाएगा बिहार दिवस देश में अलग-अलग शहरों में रह रहें बिहारियों को साधने के लिए बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल जल्द ही बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। इसी तैयारी के तहत इंदौर में 22 मार्च यानी शनिवार को बिहार दिवस पर इंदौर में बिहारियों के लिए बड़ा आयोजन किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में इंदौर में रह रहे 3 हजार बिहारियों के शामिल होने की संभावना है। इस महोत्सव में शामिल होने के लिए पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद भी इंदौर आ रहे है। दौड़कर 15 मिनट में बुझाई विध्यांचल की आग राजधानी भोपाल में मध्यप्रदेश सरकार के तीसरे सबसे बड़े सरकारी दफ्तर विध्यांचल भवन में लगी आग से दहशत फैल गई। ये दहशत जून-23 और मार्च-24 में सतपुड़ा-वल्लभ भवन में आग लगने जैसी ही थी। कर्मचारी आग बुझाने दौड़े। गनीमत रही कि 10-15 मिनट में ही आग बुझा दी गई। आग की खबर बेसमेंट से लेकर छठी मंजिल तक आग की ही तरह फैल गई। बिल्डिंग के अंदर धुआं भरने लगा। तभी कर्मचारी यहां रखे 4 फायर एक्सटिंगिवीशर लेकर दौड़े। इधर पुलिस-नगर निगम को भी सूचना दी गई। आग बेकाबू होती उससे पहले ही वह काबू में आ गई। विधानसभा के बजट सत्र का आज आठवां दिन प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज आठवां दिन है। सिरोंज से बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के कार्यों में हुई गड़बड़ी का मामला ध्यानाकर्षण के जरिए उठाएंगे। वहीं टीकमगढ़ विधायक यादवेंद्र सिंह भू-अभिलेख के राजस्व रिकॉर्ड के संधारण न होने से हो रही परेशानियों का मुद्दा उठाएंगे। जबलपुर में फर्जी धान खरीदी में 12 थानों में 74 लोगों पर एफआईआर जबलपुर में धान खरीदी में बड़ा घोटाला सामने आया है। जिला प्रशासन ने नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक समेत 74 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। भाजपा विधायक अजय बिश्नोई ने अंतर जिला मिलिंग परिवहन में गड़बड़ी की शिकायत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से की थी। जिला प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ 12 थानों में केस दर्ज कराया है। आरोपियों ने फर्जी आरो के जरिए फर्जीवाड़े को अंजाम दिया।