बालाघाट. बिजली कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या के विरोध में गुरुवार को ग्रामीणों ने लालबर्रा-सिवनी हाईवे पर नेवर गांव के समीप चक्का जाम प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन दो घंटे से अधिक समय तक चलता रहा। प्रदर्शन के दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि अधिकारियों की समझाइश पर ग्रामीणों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। जिसके बाद आवागमन बहाल हो पाया।इस प्रदर्शन में लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम नेवर गांव जाम बहेगाव धरावासी मनु टोला देवगांव बोट्टा बांदरी सहित अन्य गांव के किसान शामिल थे। इस दौरान किसानों ने मांग की है कि उन्हें 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाए। ताकि रबी फसल की सिंचाई के लिए उन्हें पर्याप्त बिजली मिल सकें। किसानों का कहना है कि वर्तमान समय में किसानों को बिजली ही नहीं मिल पा रही है। बिजली की समस्या और पानी की कमी के चलते रबी की फसल सूखने की कगार पर है। जिससे किसानों को काफी नुकसान होगा। बालाघाट. यह मामला जिले में समर्थन मूल्य पर खरीदी गई धान की शार्टेज से जुड़ा हुआ है जिसमें ईओडब्ल्यू ने जांच के बाद 18 समितियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। प्रारंभिक जांच के बाद ईओडब्ल्यू ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 18 समितियों के प्रबंधक सहायक प्रबंधक धान उपार्जन केंद्र प्रभारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। ईओडब्ल्यू की इस कार्यवाही से समितियों में हडकंप मचा हुआ है। इधर ईओडब्ल्यू की कार्यवाही से बचने के लिए समितियों ने धान शार्टेज के एवज में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में करीब 6 करोड़ रुपए भी जमा करा दिए है। ईओडब्ल्यू की प्रारंभिक जांच में पता चला कि 185 में से 120 केंद्रों पर धान की मात्रा में कमी पाई गई। खरीदे गए धान का परिवहन कर भंडारण करने के बाद 27 हजार 559 क्विंटल से अधिक धान का शार्टेज सामने आया है। 23 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से शार्टेज हुई धान का दाम 6 करोड़ 33 लाख रुपए से अधिक का होता है। बालाघाट गुरुवार को कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने ओपीडी के समय पर जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण पर पहुँचे। अस्पताल निरीक्षण करते हुए उन्होंने विभिन्न विभाग की ओपीडी में डॉक्टरों की उपस्थिति देखीं। साथ ही जो डॉक्टर अनुपस्थित रहें उनके जानकारी सूचना बोर्ड के माध्यम से ली। उन्होंने आई वार्ड मेडिसिन नाक कान व गला सहित अन्य ओपीडी में डॉक्टरर्स की उपस्थिति देखी। इसके पश्चात वे कैंटीन का निरीक्षण किया। कैंटीन में उन्होंने वाश बेसिन लगाने के निर्देश दिए। सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन ने बताया कि कलेक्टर श्री मीना जब अस्पताल परिसर में पहुँचे तो उन्हें भी जानकरी नहीं थी। उन्होंने विभिन्न ओपीडी का निरीक्षण करने के बाद आई वार्ड के सम्बंध में निर्देशित किया गया। उन्होंने १० बिस्तरीय आई वार्ड सह डॉक्टरर्स रूम का निर्माण प्रारम्भ करने के निर्देश दिए है। बालाघाट. महिलाओं के हितार्थ काम रहे दृढ़शक्ति फाउंडेशन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर २० मार्च को स्थानीय सुजान धर्मशाला में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर समाज व आमजनों को विभिन्न तरह से सहयोग व अपना योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मान किया गया। इसमें प्रमुख रूप से शहर के वार्ड नंबर ३३ गायखुरी के नव जीवन नशा मुक्ति समिति की महिलाओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त समिति की महिलाओं द्वारा अपने शहर व आस-पास के लोगों को नशा मुक्त करने अनुकरणीय पहल की गई है। हर दिन महिलाओं द्वारा शाम से देर रात तक अपने क्षेत्र में घुसकर शराब पीने वालों को रोका जाता है। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में नपाध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर भाजपा नेत्री मौसम हरिनखेड़े सामाजिक कार्यकर्ता फिरोजा खान मीरा बेन चावड़ा वीणा कनौजिया संजय बाबा धुवारे नीलू पिपरवार सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रही। लामता तहसील के लामता में पहली बार राजस्व विभाग द्वारा आदेशों का पालन करते हुए भूमि स्वामी हक की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया गत दिनांक को लामता निवासी सदन इन्वाती के खसरा नंबर 51/1/1/1 में बिंदु बाई यादव का लगभग 20वर्षों का कब्जा था जिसे कल अनुविभागीय अधिकारी के आदेश पर अमल करते हुए लामता के प्रभारी तहसीलदार की उपस्तिथि में राजस्व अमला द्वारा जे सी बी लगाकर बिंदु बाई यादव के कच्चे मकान को तोड़ कर समतल किया गया अतिक्रमणकर्ता बिंदु बाई मौके स्थल में उपस्थित नहीं रही और अतिक्रमण शांति पूर्व हटाया गया ।कृषक सदन इन्वाती एवं परिवार इस कार्यवाही से संतुष्ट हुए । बालाघाट की सब जूनियर बालक कबड्डी टीम ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किया। टीम का भव्य स्वागत जिला कबड्डी संघ द्वारा किया गया और जिला कलेक्टर मृणाल मीणा ने भी खिलाड़ियों का सम्मान किया। टीम ने फाइनल में विदिशा को 40-15 से हराकर विजय प्राप्त की। इस उपलब्धि पर बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे सहित कई पदाधिकारियों ने टीम को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।