जेल में 3500 कैदियों के बीच थे आर्यन खान: बिग बॉस फेम एजाज खान ने अपने जेल के अनुभव साझा करते हुए एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को जेल में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। एजाज का दावा है कि राज कुंद्रा को पानी तक नहीं मिलता था और वह उनसे पानी ब्रेड और बिस्किट मांगते थे। वहीं आर्यन खान को माफियाओं से बचाने में उन्होंने मदद की। IPL 2025 ओपनिंग सेरेमनी: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा। इस भव्य उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड सितारों का जलवा देखने को मिलेगा। श्रद्धा कपूर दिशा पाटनी वरुण धवन श्रेया घोषाल अरिजीत सिंह और करण औजला परफॉर्म करेंगे। वहीं अमेरिकी पॉप बैंड वन रिपब्लिक को भी इस इवेंट के लिए संपर्क किया गया है। नागपुर हिंसा पर मुख्यमंत्री का बयान: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर हिंसा के लिए विक्की कौशल की फिल्म छावा को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने विधानसभा में कहा कि यह हिंसा सोची-समझी साजिश लगती है और इस फिल्म ने लोगों के मन में औरंगजेब के प्रति गुस्सा भड़का दिया है। सोशल मीडिया पर इस बयान को लेकर बहस छिड़ गई है। अनूप जलोटा ट्रोल हुए: भजन गायक अनूप जलोटा अपने नए लुक को लेकर ट्रोल हो रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह मौलाना के लुक में नजर आ रहे हैं। हरे रंग की टोपी और बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ उनका यह लुक उनकी आने वाली फिल्म के लिए है लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इस पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। समय रैना को तीसरा समन: इंडियाज गॉट लेटेंट शो में महिलाओं पर भद्दे कमेंट्स करने के मामले में यूट्यूबर समय रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल ने तीसरी बार समन भेजा है। उन्हें 24 मार्च को जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। इससे पहले वह दो बार समन मिलने के बावजूद पेश नहीं हुए थे।