1. रणबीर-आलिया ने की संजय लीला भंसाली की तारीफ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म लव एंड वॉर को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का अनुभव बेहद खास है। आलिया ने कहा कि उनके साथ सेट पर कोई चिल डे नहीं होता हर सीन महत्वपूर्ण होता है और 100% देना सिर्फ एक शुरुआत होती है। 2. आमिर खान ने गर्लफ्रेंड को किया इंट्रोड्यूस बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने अपने जन्मदिन पर मीडिया के सामने अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को इंट्रोड्यूस किया। उन्होंने बताया कि वे 18 महीनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन अब अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने का फैसला किया है। आमिर ने मजाक में कहा कि मीडिया को इस बारे में भनक तक नहीं लगने दी। 3. द डिप्लोमैट ने बॉक्स ऑफिस पर की धीमी शुरुआत जॉन अब्राहम की नई फिल्म द डिप्लोमैट होली के मौके पर रिलीज हुई। फिल्म पहले दिन 4 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई जो उनकी पिछली फिल्मों वेदा और सत्यमेव जयते 2 के बराबर मानी जा रही है। फिल्म एक भारतीय राजनयिक जे.पी. सिंह की कहानी पर आधारित है जो पाकिस्तान में फंसी एक लड़की को बचाने का प्रयास करते हैं। 4. अंकिता-विक्की ने होली पर किया जबरदस्त डांस टीवी कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने होली के मौके पर जमकर मस्ती की। सोशल मीडिया पर उनके डांस वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें दोनों रंग-गुलाल खेलते और ढोल की धुन पर झूमते नजर आ रहे हैं। अंकिता के डांस स्टेप्स देखकर फैंस ने मजाक में कहा कि भौजी को भांग ज्यादा हो गई। 5. रश्मिका मंदाना का संघर्ष भरा सफर पुष्पा फेम रश्मिका मंदाना ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि कैसे स्क्रीन टेस्ट रिजेक्शन और डबल शिफ्ट्स के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। शूटिंग के दौरान हाथ जलने और पेट दर्द जैसी समस्याओं के बावजूद वह सेट पर गईं। उनकी यह दृढ़ता ही उनकी सफलता की कुंजी बनी।