Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
10-Mar-2025

📌 भारत की ऐतिहासिक जीत पर सेलेब्स का जश्न भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम कर ली है। इस जीत पर बॉलीवुड सेलेब्स ने जबरदस्त जश्न मनाया। अनुष्का शर्मा ने स्टेडियम में विराट कोहली को गले लगाकर जीत का जश्न मनाया तो वहीं अजय देवगन ने फिल्म कभी खुशी कभी ग़म का एक सीन शेयर करते हुए टीम इंडिया को बधाई दी। विवेक ओबेरॉय ने भी स्टेडियम से वीडियो शेयर कर कहा 25 साल का इंतजार खत्म यह ट्रॉफी हमारा हक थी! 📌 शाहरुख खान को टैक्स केस में बड़ी राहत बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को इनकम टैक्स से जुड़े एक पुराने मामले में राहत मिली है। इनकम टैक्स अपीलीय न्यायाधिकरण (ITAT) ने फिल्म रा.वन की कमाई से जुड़े टैक्स री-असेसमेंट के आदेश को रद्द कर दिया। ट्रिब्यूनल ने माना कि 4 साल बाद दोबारा मूल्यांकन करना कानूनी रूप से सही नहीं था। 📌 गोल्ड स्मगलिंग केस में फंसी कन्नड़ एक्ट्रेस गोल्ड स्मगलिंग मामले में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को लेकर नया खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा सरकार ने फरवरी 2023 में उन्हें 12 एकड़ जमीन आवंटित की थी जहां वह 138 करोड़ रुपये का स्टील प्लांट लगाने वाली थीं। अब यह मामला राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है। 📌 IIFA अवॉर्ड्स में ‘लापता लेडीज’ का जलवा IIFA अवॉर्ड्स 2025 में फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने बाजी मारते हुए 10 अवॉर्ड्स जीते। किरण राव और आमिर खान को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला जबकि नितांशी गोयल को बेस्ट एक्ट्रेस और कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया। अवॉर्ड सेरेमनी में शाहरुख खान माधुरी दीक्षित और रेखा ने शानदार डांस परफॉर्मेंस दी। 📌 आमिर खान पर बने डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर लॉन्च बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इस इवेंट में आमिर खान ने खुलासा किया कि उन्होंने महेश भट्ट की एक फिल्म की कहानी पसंद न आने पर मना कर दिया था। इस स्पेशल फिल्म फेस्टिवल में आमिर की हिट फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी।