Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
06-Mar-2025

1. जाह्नवी कपूर की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: 9 फिल्मों में एक भी ब्लॉकबस्टर नहीं आज जाह्नवी कपूर अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी ने 2018 में फिल्म धड़क से डेब्यू किया जो सेमी-हिट रही। इसके बाद रूही गुंजन सक्सेना और मिली जैसी फिल्में आईं लेकिन कोई भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर नहीं बन सकी। जाह्नवी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर भी फैंस की निगाहें टिकी हैं। 2. कैटरीना कैफ का शादी में डांस: ‘ससुराल गेंदा फूल’ गाने पर किया परफॉर्म कैटरीना कैफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह शादी के फंक्शन में ससुराल गेंदा फूल गाने पर डांस कर रही हैं। ब्लू लहंगा-चोली पहने कैटरीना ने अपने देसी अवतार से सबका दिल जीत लिया। यह गाना दिल्ली-6 फिल्म का फेमस ट्रैक है जिसे एआर रहमान ने कंपोज किया था। 3. अनुराग कश्यप ने छोड़ा मुंबई बोले- ‘बॉलीवुड अब टॉक्सिक हो गया है’ फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने हाल ही में बताया कि उन्होंने मुंबई छोड़ दिया है और साउथ इंडियन फिल्मों में अभिनय कर रहे हैं। उन्होंने बॉलीवुड को ‘टॉक्सिक’ बताते हुए कहा कि यहां अब केवल 500-800 करोड़ कमाने की होड़ मची हुई है क्रिएटिविटी खत्म हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुराग अब बेंगलुरु में शिफ्ट हो गए हैं। 4. अमीषा पटेल का खुलासा: ‘संजय दत्त के घर वेस्टर्न कपड़े नहीं पहन सकती थी’ बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने हाल ही में बताया कि संजय दत्त उनके लिए काफी पजेसिव और प्रोटेक्टिव रहे हैं। उन्होंने खुलासा किया कि जब भी वह संजय के घर जाती थीं तो उन्हें वेस्टर्न कपड़े पहनने की इजाजत नहीं थी बल्कि सलवार-कमीज पहनना पड़ता था। 5. बिग बॉस ओटीटी 4: अनिल कपूर करेंगे होस्ट 15 जून को होगा प्रीमियर बिग बॉस ओटीटी 4 जल्द ही शुरू होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका प्रीमियर 15 जून को होगा। पहले रोहित शेट्टी या सोनू सूद के होस्ट बनने की खबरें थीं लेकिन ताजा अपडेट के अनुसार अनिल कपूर ही इस सीजन को होस्ट करेंगे।