Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
05-Mar-2025

1. कुब्रा सैत ने एबॉर्शन पर तोड़ी चुप्पी बॉलीवुड एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने हाल ही में अपने एबॉर्शन के अनुभव को साझा किया है। उन्होंने बताया कि यह फैसला उन्होंने अकेले लिया और उस समय वह खुद को बेहद कमजोर महसूस कर रही थीं। हालांकि बाद में उन्हें एहसास हुआ कि यह उनका निजी फैसला था और उन्होंने इसे अपनाया। कुब्रा ‘सेक्रेड गेम्स’ वेब सीरीज़ में नज़र आई थीं। 2. अभिषेक बच्चन पर सोशल मीडिया में चर्चा नेपोटिज्म और नेगेटिविटी को लेकर सोशल मीडिया पर हो रही चर्चाओं पर अमिताभ बच्चन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा कि उन्हें भी ऐसा ही लगता है कि अभिषेक बच्चन को बेवजह ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है जबकि वह एक शानदार अभिनेता हैं। 3. तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का ब्रेकअप? साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और अभिनेता विजय वर्मा के ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने दो साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अलग होने का फैसला किया। हालांकि दोनों के बीच दोस्ती बरकरार है और वे सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अब भी फॉलो कर रहे हैं। 4. ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ विवाद में समय रैना डिप्रेशन में लोकप्रिय शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के विवाद के चलते होस्ट समय रैना मानसिक तनाव में हैं। उनके दोस्त और यूट्यूबर श्वेताभ गंगवार ने खुलासा किया कि समय इस विवाद से काफी प्रभावित हुए हैं और खुद को बेहद मायूस और डरा हुआ महसूस कर रहे हैं। श्वेताभ ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली है क्योंकि वह खुलकर समय का समर्थन नहीं कर पा रहे थे। 5. हिना खान पर रोजलिन खान का तंज एक्ट्रेस रोजलिन खान ने हिना खान के कैंसर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि हिना अपनी बीमारी को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रही हैं। इसके अलावा हिना के रमजान और रोजा रखने की पोस्ट पर भी उन्होंने तंज कसा। इस बयान के बाद से रोजलिन को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं।