Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
04-Mar-2025

बढ़ती उम्र या नया चैलेंज? अमिताभ बच्चन का बड़ा खुलासा रणवीर अलाहबादिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत शो की मिली हरी झंडी लेकिन शर्तों के साथ! ऑस्कर 2025 में ‘नो अदर लैंड’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री अवॉर्ड क्या अमेरिकी नीतियों का रहा प्रभाव? क्रिकेट से एक्टिंग तक! डेविड वॉर्नर की साउथ इंडियन फिल्म में एंट्री पुष्पा मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान! स्क्रिप्ट शानदार लेकिन प्रोड्यूसर के इरादे गलत पंजाबी फिल्म छोड़ने पर अलंकृता सहाय का खुलासा! यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उनके पॉडकास्ट द रणवीर शो को फिर से शुरू करने की इजाजत दे दी है लेकिन इसके लिए कड़ी शर्तें भी रखी हैं। अदालत ने कहा है कि शो में कोई भी अश्लीलता नहीं होगी न ही किसी केस पर टिप्पणी की जाएगी। यह फैसला तब आया जब अलाहबादिया ने अपने खिलाफ दर्ज हो रही FIRs और गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की थी। विवाद तब शुरू हुआ जब इंडियाज गॉट लेटेंट शो में माता-पिता पर की गई टिप्पणी के चलते देशभर में विरोध शुरू हो गया था। इस विवाद का असर द रणवीर शो पर भी पड़ा जहां सेलिब्रिटीज ने शामिल होने से इनकार कर दिया था। अब कोर्ट के इस फैसले के बाद रणवीर अपने शो को नए नियमों के तहत दोबारा शुरू कर सकते हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए खुलासा किया है कि बढ़ती उम्र का असर अब उनके काम पर पड़ने लगा है। उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान कभी-कभी डायलॉग्स भूल जाते हैं और दोबारा टेक लेना पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि अब फिल्मों के चुनाव को लेकर भी काफी सोच-विचार करना पड़ता है। हालांकि बिग बी की इस स्वीकारोक्ति के बाद उनके फैंस में चिंता बढ़ गई है लेकिन उनका कहना है कि वह अब भी पूरी लगन और मेहनत से अपने काम को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं। इस साल 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में नो अदर लैंड ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म का खिताब जीता जो गाजा के वेस्ट बैंक में बसे फिलिस्तीनी समुदाय मसाफेर यट्टा की कहानी बताती है। यह फिल्म इजराइली पत्रकार युवल अब्राहम और फिलीस्तीनी एक्टिविस्ट बदेल अद्र द्वारा बनाई गई है। यह जीत दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि कई लोगों का मानना है कि ऑस्कर अवॉर्ड्स में अमेरिकी नीतियों का प्रभाव रहता है। एशियाई और मिडिल ईस्टर्न सिनेमा ने भी इस साल ऑस्कर में जगह बनाई जिसमें जापानी फिल्म ब्लैक बॉक्स डायरीज़ और भारतीय-अमेरिकी फिल्म अनुजा भी शामिल थीं। ऑस्कर के इतिहास को देखें तो कई बार अंतरराष्ट्रीय राजनीति ने भी विजेताओं के चुनाव को प्रभावित किया है हालांकि इस पर आधिकारिक तौर पर कभी कोई बयान नहीं आया है। क्रिकेट और सिनेमा के प्रशंसकों के लिए बड़ी खबर आई है! ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अब अपने चौकों-छक्कों के बाद बड़े पर्दे पर भी धमाल मचाने वाले हैं। पुष्पा के निर्माताओं ने घोषणा की है कि वॉर्नर जल्द ही साउथ इंडियन सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस खबर से फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है क्योंकि वॉर्नर पहले भी अपने सोशल मीडिया पर साउथ इंडियन फिल्मों के प्रति अपनी दीवानगी जाहिर कर चुके हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्रिकेट की तरह एक्टिंग में भी क्या वॉर्नर अपनी अलग पहचान बना पाएंगे? मॉडल और अभिनेत्री अलंकृता सहाय जो विक्की कौशल के साथ फिल्म लव पर स्क्वायर फीट में नजर आ चुकी हैं उन्होंने हाल ही में एक पंजाबी फिल्म छोड़ने का बड़ा खुलासा किया है। अलंकृता का कहना है कि फिल्म की स्क्रिप्ट दमदार थी लेकिन प्रोड्यूसर का व्यवहार अजीब था जिससे वह असहज महसूस करने लगीं और आखिरकार फिल्म छोड़ने का फैसला किया। 2014 में मिस इंडिया अर्थ का खिताब जीत चुकीं अलंकृता अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं और उनका यह बयान फिल्म इंडस्ट्री में एक नई बहस को जन्म दे सकता है।