Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
28-Feb-2025

प्रेमानंद महाराज से मिले आशुतोष राणा शिव तांडव का हिंदी भावानुवाद सुनाया बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा ने हाल ही में प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने महाराज का आशीर्वाद लिया और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इस मौके पर उन्होंने शिव तांडव स्तोत्र का हिंदी भावानुवाद भी सुनाया जिसे सुनकर महाराज भाव-विभोर हो गए। वीडियो देखने के बाद फैंस ने इसे अद्भुत प्रस्तुति बताया। 2️⃣ ऑस्कर 2025 नॉमिनेशन घोषित एमिलिया पेरेज 13 कैटेगरी में सबसे आगे 97वें अकैडमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर 2025) के नॉमिनेशन की घोषणा कर दी गई है। इस बार एमिलिया पेरेज 13 नॉमिनेशन के साथ सबसे आगे है। वहीं बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में अनोरा द ब्रूटलिस्ट और कॉन्क्लेव जैसी फिल्में शामिल हैं। भारत में ऑस्कर 2025 को कब और कहां देखा जा सकेगा इसको लेकर जल्द ही आधिकारिक जानकारी दी जाएगी। 3️⃣ प्रीति जिंटा का जवाब - कोई मुझे धमकाने की कोशिश करेगा तो उसे झटका लगेगा! बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक यूजर द्वारा पूछे गए सवाल का करारा जवाब दिया। यूजर ने उनसे राहुल गांधी पर मानहानि का केस करने को लेकर सवाल किया था जिस पर प्रीति ने कहा कि सोशल मीडिया अब बहुत ज्यादा टॉक्सिक हो गया है और हर बात को राजनीतिक रंग दे दिया जाता है। उन्होंने साफ किया कि वह कोई राजनेता नहीं हैं और न ही राजनीति में उनकी कोई दिलचस्पी है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई उन्हें धमकाने की कोशिश करेगा तो उसे बड़ा झटका लगेगा। 4️⃣ नेपाल में मोनालिसा की पहली स्टेज परफॉर्मेंस वीडियो हुआ वायरल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मोनालिसा ने नेपाल में अपनी पहली स्टेज परफॉर्मेंस दी। महाशिवरात्रि महोत्सव के दौरान आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने जबरदस्त डांस किया और वहां मौजूद दर्शकों से बातचीत भी की। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा आई लव यू नेपाल! उनके डांस मूव्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। 5️⃣ जाने का वक्त आ गया... अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर मचा बवाल बिग बी ने दी सफाई महानायक अमिताभ बच्चन के एक ट्वीट ने हाल ही में सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी। उन्होंने लिखा था जाने का वक्त आ गया है... जिसके बाद फैंस में उनकी रिटायरमेंट को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं। हालांकि उन्होंने हाल ही में KBC प्रोमो में सफाई देते हुए कहा कि इस ट्वीट का मतलब बस इतना था कि उन्हें काम पर जाने का वक्त हो गया था। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा गजब बात करते हो यार रात को जब 2 बजे छुट्टी मिलती है और हम घर पहुंचते हैं तो नींद में बस इतना ही लिख दिया था!