गोविंदा-सुनीता का 37 साल बाद होगा तलाक! एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा का तलाक हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 61 साल के गोविंदा का 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है। इस वजह से सुनीता शादी के 37 साल बाद तलाक लेना चाहती हैं। हालांकि इस मामले में अभी तक दोनों ने कोई बयान नहीं दिया है। उधर गोविंदा के भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने मंगलवार को दैनिक भास्कर से कहा कि यह मुमकिन नहीं है। वे दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। जो भी मैटर है वे आपस में सुलझा लेंगे। ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ आम लोगों के सपनों की फिल्म विनीत कुमार सिंह आदर्श गौरव और शशांक अरोड़ा की तिकड़ी जल्द ही ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ में दिखने वाली है। ये फिल्म मालेगांव के फिल्ममेकर नासिर शेख और उनके दोस्तों की जिंदगी पर आधारित है। बड़े पर्दे पर इनकी कहानी को रीमा कागती और जोया अख्तर लेकर आ रही हैं। डायरेक्टर रीमा कागती ने दैनिक भास्कर से बातचीत में विनीत आदर्श और शशांक के लिए कहा था कि उन्हें और जोया को इनसे बेहतर एक्टर नहीं मिलता। और जिस खूबसूरती से इन तीनों ने नासिर और उनके दोस्तों का रोल निभाया है वो कोई और नहीं कर सकता था। 49 साल की सुष्मिता सेन करना चाहती हैं शादी सुष्मिता सेन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम लाइव सेशन के जरिए फैंस और फॉलोअर्स के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने शादी पर अपने विचार भी शेयर किए। उन्होंने कहा वह शादी तो करना चाहती हैं लेकिन कोई सही जीवनसाथी मिलना चाहिए। दरअसल इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन के दौरान सुष्मिता सेन ने बताया कि उन्होंने जयपुर में एक शादी अटेंड की थी। इस पर एक यूजर ने सुष्मिता से उनकी शादी को लेकर ही सवाल पूछ लिया। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा- मैं भी शादी करना चाहती हूं। मिलना चाहिए न कोई शादी करने लायक। ऐसे थोड़ी होती है शादी। कहते हैं न बहुत रोमांटिक तरीके से तो दिल का रिश्ता होता है। दिल तक बात तो पहुंचनी चाहिए न। शादी भी कर लेंगे। केरल कांग्रेस पर भड़कीं प्रीति जिंटा प्रीति जिंटा ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें केरल कांग्रेस की ओर से दावा किया जा रहा था कि बीजेपी की मदद से उन्होंने अपना 18 करोड़ का लोन माफ करवाया है। एक्ट्रेस ने इन खबरों को फेक बताया और पार्टी से कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए। दरअसल केरल कांग्रेस ने सोमवार को अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया था। इसमें उन्होंने लिखा था प्रीति जिंटा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट भाजपा को दे दिए और बदले में 18 करोड़ रुपए का लोन माफ करवा लिया। पिछले हफ्ते बैंक को नुकसान हुआ और अब जमाकर्ता अपने पैसों के लिए सड़क पर आ गए हैं।