Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
25-Feb-2025

संजय लीला भंसाली की बर्थडे पार्टी में सितारों का जलवा! बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक संजय लीला भंसाली ने 24 फरवरी को अपना 62वां जन्मदिन शानदार अंदाज में मनाया। इस खास मौके पर उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की लीड स्टार कास्ट रणबीर कपूर आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी पार्टी में शामिल हुई।आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर पार्टी की इनसाइड तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि सभी स्टार्स शूटिंग से ब्रेक लेकर इस सेलिब्रेशन में शामिल हुए। इस दौरान रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए। आलिया ने ऑफ-व्हाइट पफ स्लीव्स को-ऑर्ड पहना था जबकि रणबीर डेनिम शर्ट और व्हाइट पैंट में दिखे। रणबीर ने काउबॉय स्टाइल मूछों और डार्क ग्लासेस के साथ पोज़ दिया जिससे यह अटकलें तेज हो गई हैं कि वे अपनी फिल्म लव एंड वॉर में भी इसी लुक में नजर आ सकते हैं। विक्की कौशल ने ऑल ब्लैक आउटफिट और शेवरॉन स्टाइल मूछों के साथ पार्टी में एंट्री की। भंसाली की यह फिल्म बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है और फैन्स इस स्टारकास्ट को साथ देखने के लिए उत्साहित हैं। 🎂 शाहिद कपूर का बर्थडे: बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनेता शाहिद कपूर ने आज अपना 44वां जन्मदिन मनाया। अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में अभिनय कर चुके शाहिद कपूर ने अपने लुक और रोल को परफेक्ट बनाने के लिए कई बार कठिनाइयों का सामना किया है। फिल्म ‘कबीर सिंह’ में अपने किरदार को रियलिस्टिक दिखाने के लिए शाहिद ने रोज 20 सिगरेट पीने की आदत डाल ली थी जो उनके लिए आसान नहीं था। फिल्म ‘जर्सी’ की शूटिंग के दौरान वे एक गंभीर हादसे का शिकार हुए जिससे उन्हें 25 टांके तक लगवाने पड़े। शाहिद कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि शुरुआती दिनों में उन्हें इंडस्ट्री में जगह बनाने में बहुत संघर्ष करना पड़ा। ऋतिक रोशन के सुपरस्टार बनने के बाद लोगों को लगा कि बॉलीवुड को एक और नया हीरो कुछ सालों तक नहीं चाहिए जिससे उनकी शुरुआती फिल्में फ्लॉप साबित हुईं। आज शाहिद बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में गिने जाते हैं और अपनी हर फिल्म के लिए खास मेहनत करते हैं। 👶 नीतू कपूर को धक्का मारती दिखीं नातिन समारा? मां रिद्धिमा ने दी सफाई! आदर जैन और अलेखा की शादी में कपूर फैमिली के कई सितारे शामिल हुए। इस दौरान रणबीर कपूर की भांजी समारा का एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें वह अपनी नानी नीतू कपूर को धक्का मारती हुई नजर आईं।इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग समारा का मजाक उड़ाने लगे और कुछ ने इसे बदतमीजी भी कहा। इस पर रिद्धिमा कपूर साहनी ने सफाई देते हुए कहा “समारा बेचारी सिर्फ पोज देने की कोशिश कर रही थी। वह डरी हुई नहीं थी बल्कि एक्साइटेड थी। रिद्धिमा ने बताया कि समारा शादी में आने से पहले से ही बहुत उत्साहित थी और लगातार बोल रही थी “मुझे पता है वहां बहुत सारे फोटोग्राफर्स होंगे और मैं पोज दूंगी!” नीतू कपूर ने इस पूरे मामले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन परिवार ने साफ कर दिया है कि यह बस एक मजाकिया पल था जिसे सोशल मीडिया पर ज्यादा तूल दिया जा रहा है। 📺 ‘कहानी घर घर की’ की स्टारकास्ट का 20 साल बाद रीयूनियन! टीवी की दुनिया के सबसे चर्चित शो ‘कहानी घर घर की’ की स्टारकास्ट 20 साल बाद एक साथ नजर आई। इस रीयूनियन को खास बनाने के लिए कलाकारों ने एक वीडियो भी बनाया जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस वीडियो में साक्षी तंवर (पार्वती) अली असगर (कमल) किरण करमरकर (ओंकारनाथ उर्फ बाबूजी) और कई अन्य स्टार्स नजर आए। वीडियो के सबसे मजेदार पल में जब वे सब फोटो क्लिक करवाते हैं तब फोटो क्लियर नहीं आती जिसके बाद सब अपने चश्मे निकालकर लगाते हैं तब जाकर फोटो सही लगती है! फैन्स के लिए यह वीडियो पुरानी यादों को ताजा करने का मौका बन गया है और उन्हें एक बार फिर 2000 के दशक का टीवी गोल्डन एरा याद आ गया। 🏆 Bigg Boss 18 के विजेता करण वीर मेहरा को अब तक नहीं मिली प्राइज़ मनी! रियलिटी शो Bigg Boss 18 के विजेता करण वीर मेहरा ने बड़ा खुलासा किया है। YouTube पर भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में करण वीर ने बताया कि उन्हें अब तक 50 लाख रुपये की इनामी राशि नहीं मिली है। करण वीर ने बताया कि चैनल ने उन्हें खतरों के खिलाड़ी 14 का पैसा दे दिया है और जो कार उन्होंने जीती थी वह भी जल्द ही उन्हें मिलने वाली है। उन्होंने कहा कलर्स चैनल के साथ मेरा जुड़ाव अच्छा रहा है लेकिन प्राइज़ मनी में देरी हो रही है। उम्मीद है कि जल्द ही मिल जाएगी। फैन्स इस खबर से हैरान हैं और अब देखना होगा कि करण वीर को उनकी जीत की राशि कब तक मिलती है।