Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
22-Feb-2025

1. सोने और चांदी के दाम में बदलाव: इस हफ्ते 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम पिछले शनिवार 85998 रुपए पर था जो अब 22 फरवरी को बढ़कर 86092 रुपए हो गया है। इससे सोने के दाम में 94 रुपए की बढ़ोतरी हुई है जो बाज़ार में सकारात्मक रुझान का संकेत है। वहीं चांदी के दाम में गिरावट देखी गई है; पिछले शनिवार 97953 रुपए प्रति किलो पर उपलब्ध चांदी अब 97147 रुपए प्रति किलो पर आ गई है। इन परिवर्तनों से निवेशकों की रुचि में बदलाव आ सकता है क्योंकि महंगे सोने के मुकाबले चांदी को अधिक सस्ती समझा जा रहा है। 2. boAt का दूसरा आईपीओ प्रयास: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड boAt ने वित्त वर्ष 2025-26 में अपने दूसरे आईपीओ के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। कंपनी ने कॉन्फिडेंशियल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल करने की प्रक्रिया आरंभ की है जिससे इसे लगभग 2000 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी। boAt इस आईपीओ को 1.5 बिलियन डॉलर (लगभग 12998 करोड़ रुपए) की वैल्यूएशन पर लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह कंपनी का दूसरा प्रयास है जब पहले 2022 में इसी दिशा में कदम बढ़ाया गया था। 3. बैंकिंग क्षेत्र में RBI की कार्रवाई: रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में बड़े कर्ज से संबंधित निर्देशों का पालन न करने और क्रेडिट सूचना कंपनियों को जरूरी जानकारी देने में देरी करने के कारण सिटी बैंक पर 39 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके अतिरिक्त जेएम फाइनेंशियल होम लोन्स लिमिटेड पर भी 1.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस के खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई की गई है। इन कदमों से वित्तीय क्षेत्र में नियमों के पालन को सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है। 4. अडानी ग्रीन एनर्जी की सौर परियोजना का शुभारंभ: अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की इकाई ने राजस्थान के जैसलमेर में 250 मेगावाट क्षमता वाली सौर परियोजना का परिचालन शुरू कर दिया है। इस परियोजना के चालू होते ही कंपनी की रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है जिससे यह अब 11916.1 मेगावाट तक पहुंच गई है। यह पहल न केवल कंपनी के लिए बल्कि क्षेत्रीय ऊर्जा उत्पादन के संदर्भ में भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि इससे स्वच्छ और हरित ऊर्जा के क्षेत्र में योगदान बढ़ेगा। 5. डिजिटल अनसिक्योर लोन और स्पेकुलेटिव ट्रेडिंग पर RBI का अलर्ट: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर एम. राजेश्वर राव ने तेजी से बढ़ते डिजिटल अनसिक्योर लोन और स्पेकुलेटिव ट्रेडिंग के खतरों पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यह वित्तीय विस्तार अवसरों के साथ-साथ जोखिमों को भी बढ़ा रहा है। अनियंत्रित कर्ज और तात्कालिक लाभ के प्रलोभन से लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल सिक्योरिटी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है जिससे समग्र वित्तीय स्थिरता में बाधा आ सकती है।