शेयर बाजार गुड फ्राइडे पर बंद तीन दिन में सेंसेक्स 3396 अंक चढ़ा गुड फ्राइडे (18 अप्रैल) के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार आज बंद है। इस हफ्ते बाजार सिर्फ दो दिन खुला क्योंकि सोमवार को अंबेडकर जयंती पर अवकाश था। मात्र तीन कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 3396 अंक यानी 4.51% की बढ़त के साथ बंद हुआ। गुरुवार को बाजार में भारी तेजी देखने को मिली सेंसेक्स 1509 अंक चढ़कर 78553 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 414 अंक बढ़कर 23852 के स्तर पर पहुंच गया। 2. सोने ने रचा नया इतिहास पहली बार ₹95000 के पार; चांदी हुई सस्ती 17 अप्रैल को सोने की कीमत ने नया ऑल टाइम हाई बना लिया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोना ₹331 की बढ़त के साथ ₹94910 पर बंद हुआ। दिन में यह ₹95207 के उच्च स्तर तक गया। दूसरी ओर चांदी में गिरावट देखी गई और यह ₹1424 घटकर ₹95151 प्रति किलो पर आ गई। चांदी ने 28 मार्च को ₹100934 का उच्चतम स्तर छुआ था। 3. इंफोसिस का मुनाफा घटा रेवेन्यू बढ़ा; ₹22 प्रति शेयर डिविडेंड दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने जनवरी-मार्च तिमाही में 7033 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया जो पिछले साल की समान अवधि से 11.75% कम है। हालांकि कंपनी का रेवेन्यू 8% बढ़कर ₹40925 करोड़ हो गया। इंफोसिस ने अपने शेयरधारकों को ₹22 प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है जो निवेशकों के लिए एक सकारात्मक संकेत है। 4. नारायणमूर्ति के पोते एकाग्रह ने 17 महीने की उम्र में कमाए ₹3.3 करोड़ इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायणमूर्ति के पोते एकाग्रह रोहन मूर्ति ने महज 17 महीने की उम्र में 3.3 करोड़ रुपये का डिविडेंड कमाया है। उनके नाम पर इंफोसिस के 15 लाख शेयर हैं जिनसे उन्हें अब तक कुल ₹10.65 करोड़ का डिविडेंड मिला है। यह खबर सोशल मीडिया और निवेशकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। 5. ट्रंप-पॉवेल टकराव से अमेरिकी बाजार अस्थिर चीन-यूरोप से समझौते की उम्मीद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेड प्रमुख जेरोम पॉवेल को ब्याज दरों में कटौती न करने पर बर्खास्त करने की धमकी दी। इसके चलते गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। हालांकि बाद में ट्रंप द्वारा यूरोपीय संघ और चीन से व्यापार समझौतों की सकारात्मक उम्मीद जताने पर बाजार में कुछ तेजी आई। निवेशक फिलहाल टैरिफ नीति और वैश्विक व्यापार वार्ताओं पर नजर बनाए हुए हैं।