सेंसेक्स में 400 अंक से ज्यादा की तेजी निफ्टी 25100 के पार भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स 400 अंक से अधिक की तेजी के साथ 82600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 100 अंक की उछाल के साथ 25100 के पार पहुंच गया है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर हरे निशान में दिखे। ऑटो बैंकिंग और आईटी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखी जा रही है। 2. गौतम अडाणी को इस साल 10.41 करोड़ रुपए की सैलरी अंबानी फिर भी बिना वेतन अडाणी ग्रुप के चेयरमैन और भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडाणी को वित्त वर्ष 2024-25 में कुल 10.41 करोड़ रुपए की सैलरी मिली है। उन्हें यह सैलरी समूह की दो कंपनियों—अडाणी एंटरप्राइजेज और अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन से प्राप्त हुई। अडाणी एंटरप्राइजेज से उन्हें 2.54 करोड़ रुपए और अडाणी पोर्ट्स से 7.87 करोड़ रुपए मिले। पिछले साल की तुलना में उनकी सैलरी में 12% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब भी कोई वेतन नहीं लेते। 3. टॉप-10 कंपनियों में से 9 का मार्केट कैप बढ़ा TCS की वैल्यू घटी देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से 9 का मार्केट कैप बीते सप्ताह बढ़ा है। सबसे ज्यादा बढ़त रिलायंस इंडस्ट्रीज को मिली जिसका बाजार पूंजीकरण 30786 करोड़ रुपए बढ़कर 19.53 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। इसके अलावा HDFC बैंक बजाज फाइनेंस और ICICI बैंक की वैल्यू भी क्रमश: 26668 करोड़ 12322 करोड़ और 9790 करोड़ रुपए बढ़ी। हालांकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की वैल्यू 28510 करोड़ रुपए घट गई और यह 12.24 लाख करोड़ रुपए पर आ गई है। 4. 10-11 जून को बाजार में दिख सकता है तेज उतार-चढ़ाव विशेषज्ञों का मानना है कि 10 और 11 जून को शेयर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इसके पीछे कई वजहें हैं जैसे—महंगाई के आंकड़े अमेरिका की टैरिफ नीति में बदलाव और विदेशी निवेशकों का रुख। इसके साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक की ब्याज दरों में कटौती के बाद बाजार में नई चाल बनने की संभावना है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स ने इंट्राडे ट्रेडर्स के लिए कुछ खास समय और निफ्टी के महत्वपूर्ण स्तर भी बताए हैं जो निर्णय लेने में मददगार हो सकते हैं।