ICICI बैंक अपनी 18.8% हिस्सेदारी बेचेगा ICICI बैंक ने ऐलान किया है कि वह अपनी सहयोगी कंपनी NIIT इंस्टिट्यूट ऑफ फाइनेंस बैंकिंग एंड इंश्योरेंस ट्रेनिंग लिमिटेड (NIIT-IFBI) में अपनी 18.8% हिस्सेदारी बेचने जा रही है। बैंक को इस डील से 4.7 करोड़ से 6.58 करोड़ रुपए के बीच फंड मिलने की संभावना है। बैंक ने कहा कि यह डील ICICI ग्रुप से बाहर की एक लिस्टेड कंपनी के साथ की जाएगी और इसके 30 सितंबर 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है। NIIT-IFBI फाइनेंस बैंकिंग और इंश्योरेंस सेक्टर के लिए प्रोफेशनल ट्रेनिंग देने वाली एक कंपनी है। वित्त-वर्ष 2024 में NIIT-IFBI का ऑपरेशनल रेवेन्यू 56.67 करोड़ रुपए रहा जबकि 31 मार्च 2024 तक इसकी नेटवर्थ ₹21.93 करोड़ थी। सेंसेक्स 700 अंक चढ़कर 79300 पर कारोबार कर रहा शेयर बाजार में आज यानी 21 अप्रैल को तेजी है। सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 79300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 200 अंक से ज्यादा की तेजी है ये 24100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। बैंक निफ्टी ने पहली बार 55000 को पार किया। बैंक निफ्टी में करीब 900 अंकों की तेजी है। आज IT और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा बढ़त है। वहीं FMCG और ऑटो शेयर्स दबाव में कारोबार कर रहे हैं। MTNL ने सरकारी बैंकों का ₹8346 करोड़ कर्ज नहीं चुकाया सरकारी टेलीकॉम कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) ने 7 पब्लिक सेक्टर बैंकों का 8346.24 करोड़ रुपए के कर्ज की किश्तें नहीं चुकाई हैं।कंपनी ने 19 अप्रैल को रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है। MTNL का कुल कर्ज 31 मार्च 2025 तक 33568 करोड़ रुपए पहुंच गया है। MTNL ने अगस्त 2024 से फरवरी 2025 के बीच कर्ज की किश्तें नहीं चुकाई। MTNL पिछले कई वर्षों से कर्ज में डूबी हुई है। कंपनी को कर्मचारियों को वेतन और पेंशन देने में भी दिक्कत हो रही है। HDFC बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में की कटौती HDFC बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में कटौती की है। अब HDFC बैंक में FD कराने पर सामान्य नागरिकों को 3% से 7.05% तक का ब्याज मिलेगा। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 3.50% से 7.55% तक का ब्याज मिलेगा। ये बदलाव 3 करोड़ रुपए से कम की FD की ब्याज दरों में किया गया है। शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी का अनुमान शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी देखने को मिल सकता है। ट्रम्प टैरिफ डेवलपमेंट से लेकर कॉरपोरेट अर्निंग्स FII-DII फ्लो पर बाजार की नजर रहेगी। इस सप्ताह 100 से ज्यादा कंपनियां अपने मार्च 2025 तिमाही यानी चौथी तिमाही (Q4FY25-जनवरी-मार्च) के नतीजे जारी करेंगी। HCL टेक्नोलॉजीज टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स एक्सिस बैंक हिंदुस्तान यूनिलीवर SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी टेक महिंद्रा और मारुति सुजुकी जैसी बड़ी कंपनियों के भी रिजल्ट्स आएंगे।