Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
22-Apr-2025

1. बैंकिंग की दुनिया में बदलाव: अब 10 साल के बच्चे भी चला सकेंगे अपना अकाउंट! भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों को अनुमति दी है कि वे 10 साल से अधिक उम्र के बच्चों को खुद से सेविंग्स या टर्म डिपॉजिट अकाउंट खोलने और ऑपरेट करने की सुविधा दें। अभी तक ऐसे खाते माता-पिता या गार्जियन द्वारा ऑपरेट किए जाते थे। हालांकि बैंक अपनी रिस्क मैनेजमेंट पॉलिसी के आधार पर शर्तें तय कर सकेंगे। RBI ने बैंकों को 1 जुलाई 2025 तक नई गाइडलाइंस के अनुसार अपनी पॉलिसी तैयार करने या मौजूदा नियमों में बदलाव करने का निर्देश दिया है। 2. शेयर बाजार में उछाल सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा आज मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी देखी गई। सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा चढ़कर 79750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी में 100 अंकों की बढ़त के साथ यह 24200 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी देखी गई जिनमें जोमैटो कोटक और HDFC बैंक के शेयर 2% तक चढ़े। हालांकि इंडसइंड बैंक का शेयर 3.50% गिर गया। निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में तेजी आई और रियल्टी सरकारी बैंक कंज्यूमर ड्यूरेबल्स FMCG और मीडिया सेक्टर में मजबूती देखने को मिली। 3. गूगल और CCI के बीच समझौता 20.24 करोड़ का भुगतान करेगा गूगल गूगल ने एंड्रॉयड टीवी सेगमेंट में अनुचित व्यापार व्यवहार (Unfair Business Practice) से जुड़े एक मामले में कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) के साथ समझौता कर लिया है। कंपनी 20.24 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी। यह मामला 2021 में दायर शिकायत के बाद शुरू हुई जांच से जुड़ा है और कॉम्पिटिशन एक्ट 2023 के संशोधित प्रावधानों के तहत सेटलमेंट का पहला उदाहरण है। 4. भारतीय एयरलाइंस को आयकर विभाग का नोटिस आयकर विभाग ने इंडिगो सहित तीन घरेलू विमान कंपनियों और उनसे जुड़े 15 अंतरराष्ट्रीय विमान लीजर्स को 1500 करोड़ रुपए का टैक्स नोटिस भेजा है। इन कंपनियों पर आरोप है कि इन्होंने आयरलैंड की शेल कंपनियों के जरिए टैक्स चोरी की है। यह नोटिस अक्टूबर 2024 से मार्च 2025 के बीच भेजे गए थे और ये कार्रवाई वित्तीय वर्ष 2021-22 और 2022-23 से संबंधित है। 5. सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड ₹96670 प्रति 10 ग्राम सोने की कीमतों में आज जोरदार बढ़त देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव ₹1760 बढ़कर ₹96670 पर पहुंच गया है जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं चांदी भी ₹1091 की बढ़त के साथ ₹96242 प्रति किलो पर पहुंच गई है। शादी के सीजन में इस तेजी को खास वजह माना जा रहा है।