Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
23-Apr-2025

1. पहलगाम आतंकी हमले के बाद एयरलाइंस का राहत भरा कदम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के चलते प्रमुख एयरलाइंस ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। एयर इंडिया एयर इंडिया एक्सप्रेस अकासा एयर और इंडिगो ने 30 अप्रैल तक श्रीनगर से आने-जाने वाली उड़ानों के लिए टिकट कैंसिलेशन और रिशेड्यूलिंग शुल्क हटा दिए हैं। इसके अलावा आज 23 अप्रैल को एयर इंडिया और इंडिगो श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो विशेष फ्लाइट्स भी चला रही हैं। एयर इंडिया की फ्लाइट श्रीनगर से दिल्ली सुबह 11:30 बजे और मुंबई के लिए दोपहर 12:00 बजे रवाना होगी। 2. शेयर बाजार में हलचल IT सेक्टर में मजबूती आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल रहा। सेंसेक्स शुरुआती तेजी के बाद 600 अंक फिसला और फिलहाल करीब 100 अंकों की बढ़त के साथ 79700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 24200 के पास बना हुआ है। IT सेक्टर में मजबूती देखी गई NSE का IT इंडेक्स 4% चढ़ा। HCL टेक टेक महिंद्रा और इंफोसिस के शेयरों में उछाल आया है जबकि बैंकिंग ऑयल एंड गैस और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में गिरावट रही। 3. HCL टेक को जबरदस्त मुनाफा शेयरों में 8% उछाल जनवरी-मार्च तिमाही में IT कंपनी HCL टेक को ₹4309 करोड़ का मुनाफा हुआ है जो पिछले साल के मुकाबले 8% अधिक है। इसके चलते कंपनी के शेयरों में आज 8% की तेजी दर्ज की गई और यह 1597 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कंपनी की कुल आय ₹30695 करोड़ रही जिसमें ₹30246 करोड़ की आय संचालन से हुई। तिमाही के दौरान कंपनी ने ₹1426 करोड़ का टैक्स चुकाया। 4. सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड 10 ग्राम की कीमत ₹1 लाख पहुंची सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों ने नया कीर्तिमान रच दिया है। मंगलवार 22 अप्रैल को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना पहली बार ₹1 लाख पर पहुंच गया। इस साल अब तक सोना ₹23838 महंगा हो चुका है। जानकारों का कहना है कि यह साल के अंत तक ₹1.10 लाख तक पहुंच सकता है। दूसरी ओर चांदी ₹342 सस्ती होकर ₹95900 प्रति किलो रह गई। 5. चीन ने पेश किया दुनिया का सबसे तेज वायर्ड इंटरनेट चीन ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक नया मील का पत्थर हासिल किया है। हेबेई प्रांत के सुनान काउंटी में दुनिया का पहला 10G ब्रॉडबैंड नेटवर्क लॉन्च किया गया है। हुवावे और चाइना यूनिकॉम द्वारा विकसित इस नेटवर्क की डाउनलोड स्पीड 9834 Mbps और अपलोड स्पीड 1008 Mbps है। इसके जरिए 20GB की 4K मूवी सिर्फ 20 सेकेंड में डाउनलोड की जा सकती है। भारत की तुलना में यह नेटवर्क 100 गुना तेज है।