Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
20-Feb-2025

1. फिल्म छावा मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री शिवाजी महाराज की जयंती के मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है। विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ को प्रदेश में टैक्स फ्री किया गया है। यह फिल्म शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। सीएम ने कहा कि यह फिल्म राष्ट्र प्रेम का संदेश देती है और नागरिकों को संभाजी महाराज के बलिदान से परिचित करवाने के लिए टैक्स फ्री रहेगी। 2. सोहा अली खान का फिल्मी सफर सोहा अली खान फिल्मों में नहीं आना चाहती थीं। वे एक बैंक में नौकरी कर रही थीं लेकिन जब अमोल पालेकर ने फिल्म पहेली ऑफर की तो उन्होंने नौकरी छोड़ दी। हालांकि बाद में न फिल्म मिली और न ही नौकरी बची। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता इसके खिलाफ थे और उनकी मां ने इसके लिए भाई सैफ अली खान को जिम्मेदार ठहराया था। 3. आदर जैन और अलेखा की शादी की रस्में शुरू करीना कपूर के कजिन आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। बुधवार को उनकी मेहंदी सेरेमनी हुई जिसमें रणबीर कपूर आलिया भट्ट करीना और करिश्मा कपूर समेत बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए। इस दौरान आदर ने परिवार और दोस्तों के सामने अलेखा से अपने प्यार का इजहार किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 4. दीपिका कक्कड़ ने ‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ छोड़ा बिग बॉस 12 की विनर और लोकप्रिय एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने सेलेब्रिटी मास्टरशेफ शो को बीच में ही छोड़ दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हेल्थ इश्यूज के कारण उन्होंने यह फैसला लिया। वे पिछले साल बेटे रुहान की मां बनी थीं और होली स्पेशल एपिसोड के शूट में भी नजर नहीं आई थीं। 5. अर्चना पूरन सिंह का फनी वीडियो वायरल द कपिल शर्मा शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें वे एक फैन को सेल्फी के बदले डोसा खिलाने की शर्त रखती नजर आ रही हैं। वीडियो में वे कुक को मजाकिया अंदाज में धमकाती दिख रही हैं जबकि डोसे वाला मुफ्त में डोसा देने को तैयार नहीं है।