सुशांत सुसाइड केस - बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट एंड हाईकोर्ट लिटिगेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा दायर याचिका में शिवसेना (उद्धव गुट) के विधायक आदित्य ठाकरे का नाम है। इसमें सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत की भी जांच की मांग की गई है। लाइव कॉन्सर्ट में अरिजीत सिंह का इमोशनल मोमेंट बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह के लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उनके पापा का वीडियो कॉल आया जिसे उन्होंने स्टेज पर ही रिसीव किया। सिंगर ने अपने पापा को लाइव कॉन्सर्ट का नजारा दिखाया और गाना जारी रखा। फैन्स ने उनके इस भावुक जेश्चर को खूब सराहा और सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की। Sanam Teri Kasam की जबरदस्त री-रिलीज 100 करोड़ क्लब में होगी शामिल? हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन की फिल्म सनम तेरी कसम की री-रिलीज को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। वैलेंटाइन वीक में रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक 70 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। डायरेक्टर्स राधिका रावल और विनय सपरू ने उम्मीद जताई है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। स्त्री 2 से प्रेरित हुए करण जौहर बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर ने फिल्म स्त्री 2 की सफलता को प्रेरणादायक बताया है। उन्होंने कहा कि बिना बड़े स्टार्स और कम बजट के बावजूद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। राजकुमार राव श्रद्धा कपूर और अभिषेक बनर्जी की एक्टिंग की भी करण जौहर ने जमकर तारीफ की। बेबी जॉन की ओटीटी पर एंट्री वरुण धवन की एक्शन फिल्म बेबी जॉन अब ओटीटी पर स्ट्रीम के लिए उपलब्ध है। इस फिल्म का ग्लोबल प्रीमियर प्राइम वीडियो पर हुआ है। फिल्म में कीर्ति सुरेश वामिका गब्बी राजपाल यादव और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं सलमान खान सान्या मल्होत्रा और शीबा चड्ढा के स्पेशल कैमियो भी देखने को मिलेंगे।