Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
11-Feb-2025

1. विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना पहुंचे गोल्डन टेंपल बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना सोमवार को अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंचे। दोनों ने माथा टेका और अपनी आने वाली फिल्म छावा की सफलता के लिए अरदास की। इस दौरान विक्की ने कहा अमृतसर आना मेरे लिए घर आने जैसा है। अरदास के बाद दोनों ने पंजाबी व्यंजनों का भी आनंद लिया। 2. सोनू सूद ने फ्रॉड मामले में दी गवाही बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लुधियाना कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए। मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनी से जुड़े फ्रॉड केस में उन्होंने कहा कि वह आरोपी को नहीं जानते और न ही किसी तरह से इससे जुड़े थे। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 20 मार्च को तय की है। 3. सैफ अली खान ने अस्पताल में तैमूर को साथ ले जाने की वजह बताई सैफ अली खान ने खुलासा किया कि वह अस्पताल जाते समय अपनी पत्नी करीना कपूर की बजाय अपने 8 साल के बेटे तैमूर को साथ ले गए थे। उन्होंने कहा कि तैमूर उनके साथ जाना चाहता था और उसकी मौजूदगी से उन्हें सुकून मिला। करीना ने भी इसे सही फैसला बताया। सैफ ने कहा अगर कुछ गलत होता तो मैं चाहता था कि मेरा बेटा वहां मौजूद हो। 4. यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया विवाद में घिरे यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर अलाहबादिया के खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज हुई है। उन पर महिलाओं और पेरेंट्स पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है। विवाद बढ़ने के बाद रणवीर ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। बता दें कि उन्हें 2024 में पीएम मोदी से डिसरप्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला था। 5. बी प्राक ने किया रणवीर अलाहबादिया का पॉडकास्ट कैंसिल पेरेंट्स और महिलाओं पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के चलते सिंगर बी प्राक ने रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में जाने से इनकार कर दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर कहा आप सनातन धर्म की बात करते हैं लेकिन आपकी सोच घटिया है। यह हमारा इंडियन कल्चर नहीं है।