1. सोनू सूद आज लुधियाना कोर्ट में पेश होंगे बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को आज लुधियाना कोर्ट में पेश किया जाएगा। लुधियाना की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास (JMIC) रमनप्रीत कौर की कोर्ट ने 29 जनवरी को उनके खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। मामला मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनी से जुड़ा है जिसमें सोनू सूद ब्रांड एंबेसडर थे। कोर्ट ने पहले भी उन्हें गवाही के लिए समन भेजा था लेकिन पेश न होने के कारण अब उनकी गिरफ्तारी के आदेश जारी किए गए हैं। 2. सैफ अली खान की चोट और काम पर वापसी एक्टर जयदीप अहलावत ने सैफ अली खान पर हुए हमले और उनकी काम पर वापसी को लेकर टिप्पणी की। जयदीप ने बताया कि सैफ ने अपने काम को प्राथमिकता दी हालांकि उनके कुछ घाव काफी गहरे हैं। हाल ही में सैफ अली खान ‘ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स’ के टीजर लॉन्च इवेंट में नजर आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह जल्द ही पूरी तरह से ठीक होकर दोबारा अपने प्रोजेक्ट्स पर फोकस करेंगे। 3. करीना कपूर का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल सैफ अली खान पर हमले के कुछ हफ्तों बाद करीना कपूर ने शादी तलाक पेरेंटिंग और जीवन से जुड़ा एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘आप कभी नहीं समझ पाओगे कि शादी तलाक चाइल्ड बर्थ और पेरेंटिंग क्या है जब तक यह आपके साथ न हो।’ इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस और फॉलोअर्स कई तरह के कयास लगा रहे हैं। 4. अल्लू अर्जुन ने डायरेक्टर सुकुमार की तारीफ की साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ के ‘थैंक यू मीट’ इवेंट में डायरेक्टर सुकुमार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सुकुमार ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को गर्व महसूस कराया और उन्हें सही दिशा दी। अल्लू ने कहा ‘मैं जो भी हूं उसमें सुकुमार सर का बहुत बड़ा योगदान है। उनकी गाइडेंस के बिना मैं इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाता। उनके लिए दिल से शुक्रगुजार हूं।’ इस दौरान उन्होंने दर्शकों से सुकुमार के लिए तालियां बजाने की अपील भी की। 5. बेंगलुरु पुलिस ने एड शीरन की स्ट्रीट परफॉर्मेंस रोकी ब्रिटिश सिंगर एड शीरन भारत दौरे पर हैं और अपने ‘मैथमेटिक्स टूर’ के तहत बेंगलुरु पहुंचे थे। रविवार को उन्होंने चर्च स्ट्रीट पर लाइव परफॉर्मेंस दी लेकिन बेंगलुरु पुलिस ने इसे बीच में ही रोक दिया। पुलिस का कहना है कि सिंगर की टीम ने इस इवेंट के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी। वहीं एड शीरन की टीम का दावा है कि उन्हें परफॉर्मेंस की परमिशन मिली थी लेकिन भीड़ बढ़ने के कारण पुलिस को दखल देना पड़ा। इससे पहले चंडीगढ़ में भी सिंगर हार्डी संधू का एक लाइव कॉन्सर्ट सुरक्षा कारणों से रुकवा दिया गया था।