कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में गूंजा वंदे मातरम रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोल्डप्ले बैंड का शानदार कॉन्सर्ट हुआ। क्रिस मार्टिन ने वंदे मातरम और मां तुझे सलाम गाकर गणतंत्र दिवस की बधाई दी। क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह भी इस कार्यक्रम में पहुंचे जिनके लिए क्रिस ने गाना गाया। कार्यक्रम में पार्थिव पटेल गुजराती लोक गायक प्रफुल्ल दवे और कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी भी शामिल हुए। करीना कपूर के सपोर्ट में ट्विंकल खन्ना का बयान करीना कपूर पर ट्रोलिंग और नशे में होने के आरोपों के बाद ट्विंकल खन्ना उनके समर्थन में सामने आईं। ट्विंकल ने कहा कि समाज हर गलती के लिए पत्नियों को ही जिम्मेदार ठहराता है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लंबा नोट शेयर कर इस मुद्दे पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की। ख़ुशी कपूर की लव लाइफ चर्चा में ख़ुशी कपूर और उनके द आर्चीज़ को-स्टार वेदांग रैना के अफेयर की अफवाहें तेज़ हैं। हाल ही में ख़ुशी ने कहा कि उन्हें अभी तक किसी ने प्रपोज़ नहीं किया। दोनों को कई बार साथ देखा गया है लेकिन अभी तक दोनों ने अपने रिश्ते पर कोई पुष्टि नहीं की है। सैफ पर हमले का संदिग्ध बोला- जिंदगी बर्बाद हो गई सैफ अली खान पर हुए हमले में गिरफ्तार आकाश कनौजिया ने कहा कि गलत गिरफ्तारी से उसकी नौकरी और शादी दोनों खत्म हो गई। बाद में असली आरोपी शरीफुल की गिरफ्तारी हुई लेकिन तब तक आकाश की तस्वीरें मीडिया में फैल चुकी थीं। गणतंत्र दिवस पर आमिर ने गाया राष्ट्रगान 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आमिर खान ने गुजरात के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रगान गाया। इस मौके पर अक्षय कुमार आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा समेत कई सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर देशभक्ति जाहिर की।