राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी का सेलिब्रेशन हुआ शुरू पुरे कपूर परिवार ने की शिरकत तीन दिन तक जारी रहेगा सेलिब्रेशन कल से मुंबई में राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी का इवेंट शुरू हो गया। इवेंट को अंधेरी के पीवीआर इनफिनिटी मॉल में आयोजित किया गया है। यह इवेंट आज यानी 13-15 दिसंबर तक चलेगा। इसमें कपूर फैमिली के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के कई नामी सितारें शामिल होने पहुंचे। इवेंट में रणबीर कपूर आलिया भट्ट् करीना कपूर सैफ अली खान और करिश्मा कपूर दिखीं। वही करिश्मा अपने पिता रणधीर कपूर को हाथ पकडे ते हुए लाई उनके साथ उनकी माँ बबिता भी दिखी वहीं वेटरन एक्टर प्रेम चोपड़ा भी नजर आए।इस इवेंट का आयोजन कपूर फैमिली ने बाकी फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के साथ मिलकर किया है। इस खास मौके पर राज कपूर की 10 पॉपुलर फिल्में 40 शहर के 135 थिएटर्स में दिखाई जाएंगी। इन फिल्मों को महज 100 रुपए में देख सकते हैं। ये फिल्में सिर्फ पीवीआर और सिनेपोलिस के थिएटर्स में ही देखी जा सकती हैं। आग बरसात आवारा श्री ४२० जागते रहो जिस देश में गंगा बहती है संगम मेरा नाम जोकर बॉबी राम तेरी गंगा मैली ये फिल्मे है जो थिएटर्स में दिखाई जाएँगी वही इमोशनल हुईं रेखा आलिया भट्ट और उनकी सासूमां नीतू कपूर के साथ कुछ यूं आईं नजर सुपरस्टार राज कपूर के 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर दिग्गज एक्ट्रेस रेखा जहां इमोशनल हो गईं तो वहीं उन्हें आलिया भट्ट और उनकी सासूमां नीतू कपूर के साथ पोज देते हुए देखा गया. बॉलीवुड के शोमैन और सुपरस्टार राज कपूर के 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर पूरी कपूर फैमिली और इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर्स का मेला देखने को मिला. इस् में कपूर फॅमिली के आलावा कई बड़े स्टार्टस भी शिरकत करने पोहचे वहीं सुपरस्टार रेखा जब रेड कार्पेट पर पहुंचीं तो राज कपूर साहब की फोटो देख इमोशनल होती हुई नजर क्रीम और गोल्डन कलर की खूबसूरत साड़ी में सुपरस्टार रेखा ने रेड कार्पेट पर एंट्री की. इसके बाद वह राज कपूर की फोटो को निहारती और हाथ जोड़कर सिर झुकाती हुई दिखीं जिसके चलते उन्होंने फैंस के दिलों में छाप छोड़ दी. २ अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर बोले वरुण धवन - हैदराबाद के संध्या थिएटर भगदड़ मामले में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बीच वरुण धवन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह ‘पुष्पा स्टार का समर्थन करते नजर आए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वरुण धवन संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में अभिनेता कहते नजर आ रहे हैं प्रोटोकॉल ऐसी चीज नहीं है जिसे कोई अभिनेता केवल खुद पर ले सकता ह. हम अपने आस-पास के लोगों को केवल इस बारे में बता सकते हैं. सिनेपोलिस थिएटर ने यहां बहुत अच्छी व्यवस्था की है और हम इसके लिए उनके आभारी हैं. मुझे गलत मत समझिए हैदराबाद में जो घटना हुई वह बहुत दर्दनाक है. उन्होंने आगे कहा मुझे उसके लिए बहुत दुख है और मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. लेकिन मुझे लगता है कि दोष केवल एक व्यक्ति पर नहीं डाला जा सकता. एक एक्टर ही इसके लिए जिम्मेदार नहीं हो सकता है. ३ जेल से आने के बाद घर पहुंचे अल्लू अर्जुन तो इमोशनल हुईं वाइफ स्नेहा रेड्डी वीडियो में बच्चे भी आए नजर पुष्पाराज यानी एक्टर अल्लू अर्जुन जेल से रिहा होने के बाद घर लौट आए हैं. जहां उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी इमोशनल होती हुई नजर आईं.पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन अरेस्ट हुए थे. लेकिन अब वह रिहा हो गए हैं. इसके बाद उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी बीच एक क्लिप में एक्टर की वाइफ स्नेहा रेड्डी ने उनका घर लौटने के बाद वेलकम किया. .वहीं इस दौरान उन्होंने अपने फैंस का चिंता करने के लिए शुक्रिया भी अदा किया. ४ राधिका आप्टे बानी माँ :बेबी को ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए फोटो की शेयर राधिका आप्टे शादी के 12 साल बाद मां बन गई हैं। उन्होंने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। इसकी जानकारी एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करके दी जिसमें वह अपनी बेटी को ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए नजर आ रही हैं। राधिका ने 2012 में ब्रिटिश वायलिन प्लेयर और सिंगर बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी।