१ पुष्पा 2 के सक्सेस इवेंट में पुष्प ने दिखाये अपने अंदाज अल्लू अर्जुन ने कहा- ये नया भारत है कभी रुकेगा नहीं कभी झुकेगा नहीं पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से आगे निकल चुकी है.. फिल्म के ब्लॉकबस्टर साबित होने के बाद अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 को लेकर हर जगह छाए हुए हैं. हाल ही में दिल्ली में फिल्म के 1000 करोड़ रुपये की कमाई का जश्न मनाया गया. अल्लू अर्जुन ने फिल्म को प्रमोट करने के साथ मीडिया से इसके बारे में बात की. अल्लू अर्जुन ने फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात की. २ गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाली हिना खान को कोई खुशी नहीं; ग्लोबल लेवल पर ये स्टार्स भी हुए खूब सर्च साल 2024 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। इस बीच गूगल ने इस साल सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली हस्तियों की लिस्ट जारी कर दी है। खास बात यह है कि इस लिस्ट में केवल तीन भारतीय स्टार्स शामिल हैं जिनमें टीवी एक्ट्रेस हिना खान तेलुगु एक्टर पवन कल्याण और निम्रत कौर का नाम शामिल हैं।इस पर हिना ने कहा किसी का हेल्थ प्रॉब्लम्स या विवादों के कारण ऑनलाइन सर्च किया जाना कोई अचीवमेंट नहीं होता। मैं चाहती हूं कि मुझे मेरी मेहनत और उपलब्धियों के लिए पहचाना जाए न कि किसी और कारण से।’ ३ फिर हुए घायल खिलाड़ियों के खिलाडी अक्षय कुमार की आंख में लगी चोट : अक्षय कुमार हाउसफुल 5 की शूटिंग करते वक्त गुरुवार को घायल हो गए। एक्शन सीक्वेंस शूट करते वक्त सेट पर कोई सामान उछलकर उनकी आंख में लगा।आंख पर चोट लगने के तुरंत बाद फिल्म के सेट पर ही आई स्पेशलिस्ट को बुलाया गया। डॉक्टर ने अक्षय की आंख चेक करने के बाद उस पर पट्टी बांध दी। उन्होंने अक्षय को शूट न करने और रेस्ट करने की सलाह दी है। ४ अब बात करते है टीवी की मशहर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की घर की शादी एंजॉय कर रहीं हैं इशिता अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर शादी के घर की झलक दिखाई और बताया कि उन्हें बहुत मजा आ रहा है. इंस्टाग्राम पर वीडियो और तस्वीरें शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा “मिलना मिलाना साथ तैयारियां करना साथ खाना घर की शादी मतलब हर पल आनंददायक.” शेयर की गई तस्वीरों में कही वह अपने परिवार के साथ पोज देती तो कही अपने पति विवेक दहिया के साथ खड़ी नजर आईं. ५ बागी 4 से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी मिस यूनिवर्स हरनाज संधू संजय दत्त टाइगर श्रॉफ और सोनम बाजवा के साथ शेयर करेंगी स्क्रीन टाइगर श्रॉफ की मोस्टअवेटेड फिल्म बागी 4 चर्चा में बनी हुई है। अब बागी 4 में साल 2021 में मिस यूनिवर्स बनी हरनाज कौर संधू भी नजर आएंगी। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म में सोनाम बाजवा और संजय दत्त की एंट्री को भी कंफर्म किया था। पोस्ट शेयर करते हुए टीम ने कैप्शन में लिखा है - मिस यूनिवर्स से लेकर बागी यूनिवर्स में हरनाज कौर का स्वागत है। साथ ही टीम ने हरनाज को रिबेल लेडी नाम भी दिया है।