१ जल्द ही ओटीटी पर आने को तैयार है रूह बाबा जी है हम बात कर रहे है भूल भुलैया 3 की ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. भूल भुलैया 3 27 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म के ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. सिनेमाघरों के बाद ये फिल्म नए साल के मौके पर फैंस को खुशखबरी दे रही है. इससे नया साल शानदार बनने वाला है. २ नई मॉम दीपिका पादुकोण का पहला अपीयरेंस बेटी दुआ पादुकोण सिंह के जन्म के बाद पहली बार दीपिका पादुकोण ने दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में पब्लिक अपीयरेंस दिया जिसके वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. 6 दिसंबर को दिलजीत दोसांझ का बैंगलुरू में कॉन्सर्ट हुआ जिसके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. इन्हीं में से एक क्लिप में दीपिका पादुकोण भी स्टेज पर एंट्री करती हुई नजर आईं जिन्हें देखकर ऑडियंस खुशी से झूमती नजर आईं. वहीं सिंगर फैंस को दिए सरप्राइज देते हुए नजर आते हैं. आगे वह लवर गाना गाते हैं जिस पर दीपिका भी डांस करती दिखाई देती हैं. ३ पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग पर मची भगदड़ की चर्चा बीते दिन चर्चा में रही जिसमें 39 वर्षीय रेवती नाम की महिला की जान चली गई. वहीं उनका बेटा अस्पताल में घायल है. इस पर आखिरकार अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया के जरिए चुप्पी तोड़ी है. वहीं सद्भावना का संकेत देते हुए पीड़िता की फैमिली को 25 लाख रुपए देने का ऐलान किया है. वहीं दुखद हादसे पर अपनी संवेदना वक्त की है. ४ शादी के बाद लाइफ बदली बोली टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका कहा- जो शौक छूट गया अब पूरा कर रही हूं दिव्यांका त्रिपाठी की नई वेब सीरीज द मैजिक ऑफ शिरी हाल ही में रिलीज हुई है। इसमें एक साधारण हाउसवाइफ की असाधारण कहानी दिखाई गई है। यह कहानी एक ऐसी महिला की है जो अपने परिवार के लिए अपने सपनों को पीछे छोड़ देती है लेकिन हालात उसे दोबारा अपने पैशन को जीने का मौका देते हैं।दिव्यांका ने सेकंड चांस हाउसवाइफ की अनदेखी ताकत और अपनी जिंदगी के अनुभवों पर खुलकर बात की। ५ नए रोल के लिए तैयार है गुम हैं किसी के प्यार में की आयशा सिंह यानि की साई स्टार प्लस के गुम हैं किसी के प्यार में की सई के किरदार से फेमस हुईं आयशा सिंह अब टीवी पर डेढ़ साल बाद वापसी करने को तैयार हैं. वहीं इस बार वह कलर्स टीवी के नए सीरियल मन्नत हर खुशी पाने की में नजर आएंगी जिसकी झलक प्रोमो में देखने को मिल गई है.