Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
01-Oct-2024

गोविंदा को लगी गोली आईसीयू में भर्ती बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है। एक्टर को घुटने में गोली लग गई है। जिसकी वजह से वह आईसीयू में भर्ती हैं। हालांकि ये घटना सुबह 5 के करीब हुई है। घटना के वक्त गोविंदा अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर की सफाई कर रहे थे तभी अचानक बंदूक से गोली चल गई और उनके घुटने में जा लगी। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। हार्दिक से तलाक लेकर इस शख्स से साथ खुश हैं नताशा हार्दिक पांड्या से अलगाव के बाद से ही नताशा अलग जिंदगी बिता रही हैं। उनका ज्यादा वक्त सर्बियाई फिटनेस ट्रेनर और मॉडल एलेक्जेंडर इलिक के साथ इन दिनों गुजर रहा है। दोनों को साथ घूमते समय बिताते डिनर करते और वेकेशन मनाते साथ देखा जा रहा है। इन दिनों दोनों एक साथ गोवा में वक्त बिता रहे हैं। सुपरस्टार रजनीकांत अस्पताल में भर्ती फिल्म सुपरस्टार रजनीकांत को सोमवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। चेन्नई पुलिस ने रजनीकांत के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी है। रजनीकांत की पत्नी ने भी मीडिया को बताया कि अभी सब ठीक है। डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। मुरादाबाद में बोलीं जयाप्रदा- I LOVE YOU मिथुन दा मुरादाबाद कोर्ट में पेश होने आई फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिलने पर खुशी जाहिर की है। जयाप्रदा ने कहा ने कहा कि मिथुन दा को ये अवार्ड मिलना पूरी इंडस्ट्री के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा - I LOVE YOU मिथुन दा। Raveena Tandon पर गिरी गाज फंसी एक्ट्रेस रवीना टंडन कानूनी दावपेक्ष में फस्ती नजर आ रही है। बोरिवली के मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सामाजिक कार्यकर्ता मोहसिन शेख की शिकायत पर एक्ट्रेस रवीना टंडन के खिलाफ मुंबई पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि पुलिस को यह रिपोर्ट 3 जनवरी 2025 को जमा करनी होगी। इस केस की तारीख अगले साल मार्च में रखी गई है।