बेटी के जन्म से बदले रणवीर सिंह रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के घर इसी महीने की शुरुआत में बेटी ने जन्म लिया। जिसके बाद रणवीर ने अपनी जिम से एक नई तस्वीर शेयर करते हुए बदला हुआ हुलिया दिखाया है। पिता बनने के बाद यह रणवीर की पहली तस्वीर है। इसके पहले दीपिका ने नई मम्मियों के स्ट्रगल पर एक वीडियो शेयर किया था। इमरजेंसी बनी कंगना की मुसीबत बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के मामले की सुनवाई की है। बेंच ने सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से मामले पर पूरी जानकारी मांगी। जिसमें मेकर्स से फिल्म में कई कट्स लगाने के लिए कहें जो कि अभी तक नहीं हो सके हैं। ऐसे में वो फिल्म को रिलीज डेट नहीं दे पा रहे हैं। क्या नव्या नवेली नंदा भी करेंगी फिल्में? हाल ही में अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदन ने अपने एक्टिंग करियर को लेकर खुलासा किया है उन्होंने कहा - वह एक्टर नहीं बनना चाहती हैं ये फैसला पूरी तरह से उनकी पसंद का है. बता दें कि नव्या के भाई अगस्त्य नंदा से लेकर उनके नाना-नानी सहित उनकी पूरी मैटरनल फैमिली एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। Devara Review: जूनियर एनटीआर की देवरा ने जीता दिल जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘देवरा’ 27 सितंबर यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ट्रेलर ने अपने वीएफएक्स और अंडरवाटर एक्शन सीक्वेंस से दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया है और इसे देखते हुए इसके पहले दिन वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग करने की उम्मीद लग रही है. तारक मेहता की सोनू को मिला लीगल नोटिस तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का किरदार निभाई पलक सिधवानी को मेकर्स ने कानूनी नोटिस भेजा है। पलक पर मेकर्स ने कॉन्ट्रैक्ट ब्रीच का आरोप लगाया है। नोटिस में लिखा गया है कि पलक ने एक्सक्लूसिव आर्टिस्ट कॉन्ट्रैक्ट के कई नियमों से खिलवाड़ किया है। जिससे प्रोडक्शन कंपनी को काफी नुकसान भुगतना पड़ा है।