Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
21-Sep-2024

हम साथ साथ हैं में ये रोल चाहते थे सलमान हम साथ साथ हैं में सलमान खान की किरदार प्रेम को सभी ने काफी पसंद किया है लेकिन सच्चाई तो यह है कि प्रेम सलमान की पहली पसंद नहीं था। डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने बताया कि प्रेम विनोद का किरदार निभाना चाहते थे क्योंकि वह असर जिंदगी में भी चुलबुल है। हालांकि सलमान खान प्रेम किरदार अब तक का आईकॉनिक रहा है। अजीब तरीके से लगाया गले एक्ट्रेस ने खोली पोल एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने अहम खुलासा किया है। हाल ही में दिए इंटरव्यू में शमा सिकंदर ने बताया कि उन्हें एक सुपरस्टार ने गलत तरीके से गले लगाने की कोशिश की थी। इस बात से एक्ट्रेस काफी चौंक गई थी। शमा सिकंदर टीवी की दुनिया की स्टार हैं और फिल्मों में जमीन तलाश रही हैं। मशहूर एक्ट्रेस का निधन कैंसर ने ली जान साउथ इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आई है। मलयालम की मशहूर अदाकारा कवियूर पोन्नम्मा का केरल के कोच्चि में निधन हो गया है। कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद 79 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने सोशल मीडिया के ज़रिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। नागालैंड में फैमिली मैन-3 की शूटिंग में बिज़ी मनोज बाजपेयी मनोज बाजपेयी स्टारर ओटीटी सीरीज द फैमिली मैन की तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू हो गई है। सीरीज की स्टारकास्ट इन दिनों नागालैंड में है और कुछ सीन फिल्माए जा रहे हैं। मनोज बाजपेयी ने अपने इंस्टाग्राम पर सेट की तस्वीरें शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। सुपरस्टार की बहन बन गई ब्रह्मचारिणी आशिकी से स्टारडम की सीढ़ियां चढ़ने वाले एक्टर राहुल रॉय की बहन इन दिनों चर्चा में हैं। एक्टर की बहन ग्रेसी रॉय एक मॉडल थीं लेकिन अब उन्होंने अलग रूप अपना लिया है। शादी होने के बाद भी वो खुद को ब्रह्मचारिणी कहती हैं। ब्रह्मचारिणी बनने के बाद उनके भाई राहुल रॉय भी उनके शिष्य बन गए हैं और हर काम उनकी राय मानते हुए ही करते हैं।