Famous bhajan singer Kanhaiya Mittal ने मांगी माफी | EMS TV 10-SEP-2024 #Famousbhajansinger #KanhaiyaMittal #mpcongress प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने वीडियो जारी किया है उन्होंने वीडियो जारी कर कांग्रेस में जाने की बात पर सनातनियों से क्षमा मांगी है उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि मैंने अपने मन की बात कही थी कि मैं कांग्रेस में जाने वाला हूं लेकिन पिछले दो दिनों से मुझे एहसास हुआ कि मुझे सनातनी और भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व कितना चाहता है । अगर मैं कांग्रेस में जाता हूं तो आज मैं टूटा हूं तो फिर ना जाने कितने सनातनी टूटेंगे इसलिए मैं आप सभी से क्षमा मांगता हूं हम राम के थे राम के हैं और राम के ही रहेंगे । #Famousbhajansinger #KanhaiyaMittal #mpcongress