बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के पुराने मीटर को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। हालाँकि स्मार्ट मीटर लगाने के बाद उपभोक्ताओं को अधिक बिजली बिल आने की शिकायतें मिल रही हैं। इस पर विरोध करते हुए कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने हनुमान चौक में स्मार्ट मीटर की छायाप्रति जलाकर नारेबाजी की और मांग की कि ये मीटर तुरंत हटाए जाएं। इसके साथ ही उन्होंने किसानों के समर्थन मूल्य को लेकर भी ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि स्मार्ट मीटर लगाना बंद नहीं हुआ तो वे इन्हें उपभोक्ताओं के घरों से उखाड़कर सड़क पर फेंक देंगे। वारासिवनी के बीड़ी कॉलोनी में बैगा समुदाय के लोग जो पिछले 20 वर्षों से शासकीय भूमि पर कच्चे मकान में रह रहे हैं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आवासीय पट्टा और पीएम आवास योजना का लाभ देने की मांग की। बीएसएनएल द्वारा उन्हें जगह खाली करने के लिए कहा जा रहा है जिससे समुदाय में आक्रोश फैल गया है। बैगा परिवारों ने स्पष्ट किया है कि वे अपनी भूमि खाली नहीं करेंगे और अपनी मांगों को लेकर दृढ़ हैं। जन्माष्टमी के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हिंदू देवी-देवताओं और यादव समाज के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने का मामला बढ़ता जा रहा है। 27 अगस्त को बिरसा क्षेत्र में यादव समाज के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम आयोजित किया था। इस दौरान नपा परिषद के कर्मचारी गोपाल देशराज ने भगवान श्रीकृष्ण और यादव समाज पर अभद्र टिप्पणी की जिससे हिंदू भावनाएं आहत हुईं। जिला यादव अहीर समाज ने गोपाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए विभिन्न थानों में ज्ञापन सौंपा है। जिला पंचायत सभागार में बुधवार को सामान्य प्रशासन समिति की बैठक हुई जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरस्वार उपाध्यक्ष योगेश राजा लिल्हारे और सीईओ डीएस रणदा उपस्थित रहे। बैठक में पीडब्ल्यूडी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना आदिम जाति कल्याण और लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। अध्यक्ष सरस्वार ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री सड़क योजना और पीडब्ल्यूडी के निर्माण कार्य समय सीमा में और गुणवत्तापूर्ण तरीके से किए जाएं। भारतीय बौद्धों की राष्ट्रीय मातृत्व धम्म संस्था की तहसील शाखा खैरलांजी का पुनर्गठन बैठक मॉयल भवन में आयोजित की गई। प्रदेश अध्यक्ष चरनदास ढेंगरे की उपस्थिति में बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष एस.एल. रंगारे ने किया। कार्यक्रम में सामूहिक त्रिशरण पंचशील ग्रहण करने के बाद अतिथियों का सम्मान किया गया। इस दौरान अध्यक्ष कैलाश भोरजार महासचिव प्रफुल्ल बंसोड़ और कोषाध्यक्ष संजय मेश्राम सहित अन्य पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया।