जबलपुर में बढ़ते अपराधों को पुलिस की पकड़ न होने के कारण अपराध लगातार बढ़ रहे है। पुलिस का खौफ न होने की वजह से अपराधी भी अपराध करने में पीछे नहीं हट रहे है। जबलपुर के कमानिया में शुभम अवस्थी को सटोरिये नरेश ठाकुर और गणेश ठाकुर के गुर्गो ने चाक़ू मारकर घायल कर दिया। . शिकायतकर्ता की शिकायत थाना में दर्ज नहीं की जाती है। आम लोगो ने ऐसे अपराधी पर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने आरोपी पर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन लोगो को दिया है। जबलपुर के पुलिस कंट्रोलरूम में गणेश उत्सव और ईद मिलाद-उन-नबी पर्व को लेकर पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर अनिल सिंह कुशवाह द्वारा बैठक ली गयी। पुलिस के आला अधिकारीयों ने सभी को निर्देश दिए. जिसमे गणेश की प्रतिमाये पारम्पिरिक स्थानों पर ही स्थापित की जावे इसके साथ ही जो जुलूस का पारम्परिक रूट है उसी रूट से जुलूस निकाला जावेगा। संवेदनशील स्थानों पर फिक्स पिकेट्स लगाये जाये। जबलपुर में निजी स्कूलों की मनमानी जिला प्रशासन की कार्यवाही के बाद भी कम होने का नाम नहीं ले रही है। निजी स्कूल बड़ी हुयी फीस को कम करने का नाम भी नहीं ले रहे है बल्कि अब वो बच्चो को टारगेट कर रहे है। सारे पेरेंट्स ने विस्डम वैली स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। स्कूली बच्चो और पेरेंट्स ने स्थानीय तिलवारा थाना में जाकर विस्डम वैली स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पेरेंट्स का कहना है की फीस के बारे में बच्चो से न कहा जाए इससे बच्चो की इंसल्ट होती है।वह स्कूल प्रबंधन से टीसी मांग रहे है तो वो हमें टीसी नहीं दे रहे है। स्कूल प्रबंधन बार बार फीस जमा करने के लिए हमे कह रहे