Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
27-Aug-2024

कोलकत्ता देहरादून के बाद अब भगवानपुर के एक नामचीन हॉस्पिटल मे एक दरिंदे का शिकार होने से एक बेटी बाल बाल बच गयी जिसकी शिकायत भगवानपुर पुलिस को की गयी हलाकि पुलिस ने बिना देर किये प्रकरण का संज्ञान लिया और पूरी तरिके से कार्यवाही मे जुट गये l केदारनाथ धाम से सोना चोरी प्रकरण मामले में राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि विपक्ष नकारात्मक राजनीति कर रहा है। उनका कहना है कि जब दानदाता ने 23 किलो सोना दिया है। तो फिर 228 किलो सोना कैसे चोरी हो गया। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से पहले ही कमिश्नर गढ़वाल से इस मामले की जांच कराई गई थी और जांच रिपोर्ट को शासन को भेजा गया है. वहीं कांग्रेस ने सतपाल महाराज के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की ओर से दानदाता द्वारा 228 किलो सोना दान दिए जाने का दावा किया गया था. उत्तराखंड के लिए दुखद समाचार । उत्तराखंड के हजारी सिंह असम में हुए शहीद । असम में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में हुए शहीद। हजारी सिंह टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग के थे रहने वाले । हजारी सिंह चौहान का गंगा तट स्थित पूर्णानंद घाट पर हुआ राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सस्कार। राज्य सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शहीद को दी अंतिम सलामी। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने व्यक्त की संवेदना । उत्तराखंड में पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जहां हम एक देश एक विधान का नारा देते हैं वहीं हमारी पुरानी पेंशन जो अंग्रेजों के समय से चली आ रही है उसकी बहाली नहीं की जा रही है। जबकि विधायक सांसदों को अनेकों सुविधा और भत्ते मिलते हैं पर हमारी पेंशन से हमें वंचित रखा जा रहा है। अगर सरकार द्वारा हमारी मांगे नहीं मानी जाती तो हम सड़कों पर आंदोलनरत रहेंगे। असम राइफल में तैनात देवप्रयाग के जवान हजारी चौहान का पार्थिव शरीर आज सैन्य सम्मान के साथ पूर्णानंद घाट पर पंचतत्व में विलीन हो गया। राज्य की ओर से कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शहीद को अपनी श्रद्धांजलि दी। शहीद के परिजनों से बातचीत कर कैबिनेट मंत्री ने उनको सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कँगना रनोत ने किसानों के आंदोलन के दौरान घ्रणित बयान को लेकर आज रूडकी के रामपुर चुंगी पर भारतीय किसान यूनियन संग्राम के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूँका और नारेबाजी भी की l