Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Aug-2024

भगवान कृष्ण के देश में पैगंबर...... बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर भगवान कृष्ण के देश में उनकी चर्चा नहीं होगी तो क्या पैगंबर मोहम्मद या जीसस क्राइस्ट की होगी। उन्होंने कहा कि भारत भगवान कृष्ण का राष्ट्र है भगवान श्री राम का राष्ट्र है मध्य प्रदेश हृदय है जिसे सीखना है सीखे नहीं सीखना है न सीखे। छतरपुर में कार्रवाई करके पुलिस प्रशासन ने बता दिया कि अगर ऐसा करोगे तो ‘छत घर से जुदा’ हो जाएगी। वक्फ बोर्ड संशोधन को ताकत देंगे एमपी के हालात केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे वक्फ बोर्ड संशोधन पर तात्कालिक तौर पर विराम जरूर लग गया है लेकिन भविष्य में जब भी इसके लागू होने की स्थिति बनी तो मप्र के मामले इस संशोधन बिल को मजबूती देने वाले बनेंगे। हमीदिया रोड पर मप्र वक्फ बोर्ड द्वारा निर्माण कराए जा रहे एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स को लेकर एसडीएम कोर्ट ने एक दिन पहले ही फैसला दिया है। इसमें निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स वाले स्थान को सरकारी भूमि पर होना बताया गया है। कोरोना जैसा वायरल चार दिन के बुखार में लंग्स में 40 फीसदी संक्रमण इन दिनों लगातार लगातार मौसम में बदलाव आ रहा है जिसके कारण बीमारियां बढ़ने लगी हैं। इसमें कई तरह की बीमारियां जैसे निमोनिया फीवर वायरल डेंगू व मलेरिया शामिल है निमोनिया लंग्स पर भी गंभीर असर कर रहा है। हालात यह है कि चार से पांच दिन के बुखार के संक्रमण से 40 फीसदी फेफड़े संक्रमित हो जाते है. झारखंड में भाजपाइयों के घर तोड़ेंगे? - दिग्विजय सिंह पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने अपने X हैंडल पर रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा का वीडियो शेयर किया है। वीडियो झारखंड में इसमें एसएसपी कहते दिख रहे हैं ‘भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पत्थरबाजी की है। आप एक तरफ भारत माता की जवानों को पत्थर मार रहे है. जिससे उनकी जान भी जा सकती है. दिग्विजय सिंह ने पुछा क्या छतरपुर की तरह यहां भी बुलडोज़र चलवायेंगे. भोपाल में सीजन की 98% बारिश 36.8 इंच पानी गिरा भोपाल में अब तक 36.8 इंच बारिश हो चुकी है जो सीजन की करीब 98% है। सीजन की बारिश का कोटा पूरा होने में अब सिर्फ 1 इंच पानी की और जरूरत है। शुक्रवार को हुई तेज बारिश की वजह से केरवा डैम के 4 और भदभदा डैम का एक गेट खुल गया। देर रात भदभदा का दूसरा और कलियासोत का एक गेट खोल दिया गया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने किया सवाल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के बयान पर अब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कहा है विष्णु दत्त शर्मा जी आप सांसद हैं आपको आरोपियों पर आरोप साबित होने से पहले सजा देकर उन्हें नेश्तनाबूत करने का अधिकार किसने दिया है? अपने छात्र जीवन में कई बार आंदोलन करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने भी पुलिस और थानों पर पथराव किया होगा. मैपकास्ट ने फिल्म फेस्टिवल के लिए तांक पर रखें नियम मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में 12वें राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के आयोजन के दौरान गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। फेस्टिवल के समाप्ति के बाद जावक रजिस्टर में बैकडेट एंट्री की गई। 20 अगस्त 2022 की तारीख में जावक क्रमांक 1063 से 1072 तक की प्रविष्टियां 14 सितंबर 2022 के बाद दर्ज की गईं। शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में पहला बड़ा बदलाव 8 महीने पहले प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रुख सख्त है. पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में भी बदलाव किया गया है. सीहोर जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी का ट्रांसफर जल संसाधन विभाग में किया गया है. आशीष तिवारी जल संसाधन विभाग में उप बनाये गये हैं. MP में विकसित होंगे आनंद ग्राम एमपी की मोहन सरकार आनंद ग्राम विकसित करने जा रही है। प्रदेश सरकार ने गांवों को आनंदमय बनाने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत प्रदेश के विभिन्न गांवों को ‘आनंद ग्राम’ के रूप में विकसित किया जाएगा। यह पहल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की जाएगी और इसका मुख्य उद्देश्य गांवों में सद्भावना भाईचारा परस्पर सहयोग और आनंद का वातावरण बनाना है। तीन दिन तक PWD की सड़कें जांचेंगे अफसर भोपाल में बारिश से उखड़ी सड़कों की एक्चुअल रिपोर्ट लेने अब सीनियर अफसरों की तैनाती की गई है। सरकार ने निर्देश दिए हैं कि शनिवार से सोमवार तक लोक निर्माण विभाग के सड़क मरम्मत अभियान में किए गए कार्यों का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाए। 24 अगस्त से 26 अगस्त तक हर संभाग के कार्यपालन यंत्री को अपने संभाग के अंतर्गत आने वाली सड़कों का कम से कम 50 प्रतिशत या 300 किलोमीटर का रैंडमली निरीक्षण करना होगा।