Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-Aug-2024

#KolkataDoctorDeath #Juniordoctors #madhyapradesh #KolkataDoctorDeath म ध्य प्रदेश में जूनियर डॉक्टर्स कोलकाता की घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। राजधानी भोपाल इंदौर सहित शहरों में जूड़ा हाथ पर काली पट्टी बांध कर विरोध जता रहे हैं। न्याय की मांग करने वाले यह जूनियर डॉक्टर्स ओपीडी सेवाओं से दूर रहते हुए इमरजेंसी वाले मरीजों को ही देखेंगे। भोपाल के हमीदिया अस्पताल के जूनियर डॉक्टर्स ने काम बंद करते हुए अपना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। एम्स के जूडा ने पहले से ही अपना प्रदर्शन जारी रखा है। हमीदिया में रोजाना 1 हजार से अधिक मरीजों की OPD रहती है। रात 12 बजे से 250 से ज्यादा जूनियर डॉक्टर(जूडा) ने काम बंद कर दिया। #Juniordoctors in #madhyapradesh